Nainital News: उत्तराखंड में नैनीताल के कैंचीधाम में श्रद्धालुओं से भरी बस में जहरीला सांप घुस गया. जिसके बाद बस में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे. सांप को देखते हुए लोग दहशत से भर गए. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सांप को बस से निकाला, तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई. 


नैनीताल के कैंचीधाम की बहुत मान्यता है, यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. कैंचीधाम नैनीताल से करीब 18 किमी दूर है. मंगलवार को यहां श्रद्धालुओं से भरी एक टेंपो ट्रेवलर बस में अचानक जहरीला सांप घुस गया. यात्रियों की नजर जब इस सांप पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. सांप के रूप में उनके सिर पर मौत मंडरा रही थी, जिसके बाद बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए चीखने-चिल्लाने लगे और बस से उतर गए. बस में सांप घुसा तो उस समय ये बस कैंची धाम की पार्किंग में खड़ी थी. 


श्रद्धालुओं की बस में घुसा जहरीला सांप


लोगों की चीख पुकार की आवाज सुनकर वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद उनमें से किसी ने कैंची चौकी में बस के अंदर सांप घुसने की जानकारी दी. लोग बुरी तरह घबराए हुए थे, जिसके बाद पार्किंग स्थल पर यात्रियों की सुरक्षा और यातायात को देखते हुए कोतवाली भवाली में तैनात हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह को बुलाया गया, हालांकि सांप को पकड़ने की दक्षता उनके अंदर भी नहीं थी, लेकिन फिर भी लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर सांप को बाहर निकाला. 


कांस्टेबल महेंद्र सिंह ने सावधानी बरतते हुए श्रद्धालुओं की बस में घुसे जहरीले सांप को रेस्क्यू किया और फिर वो उसे जंगल में छोड़ आए. गाड़ी से सांप के निकलने के बाद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. उनका आभार जताया. 


ये भी पढे़ं-