Nainital Tension: उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल नैनीताल में 12 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद पूरे इलाके में 18 घंटे तक सांप्रदायिक तनाव की चपेट में रहा. इस घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. जिसके बाद विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता और व्यापारी सड़कों पर उतर आए और शहर में जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान बाजार बंद रहे. पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं. अशांति के इस माहौल में पर्यटकों ने बुकिंग भी रद्द कर दी है और वो वापस लौटने लगे हैं. 

नैनीताल में बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे माहौल उस समय गरमाया जब रुकुट कंपाउंड क्षेत्र में बालिका से दुष्कर्म की खबर फैली. आरोपी की पहचान ठेकेदार उस्मान के रूप में हुई. घटना से आक्रोशित भीड़ ने मुस्लिम समुदाय की दुकानों में तोड़फोड़ की और कुछ दुकानदारों के साथ मारपीट भी की. हालात काबू में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद देर रात तक तनाव बना रहा और बृहस्पतिवार को हालात और ज्यादा गंभीर हो गए.

रेप की घटना के खिलाफ लोगों में गुस्साइस घटना के बाद भाजपा नगर मंडल, रामसेवा दल, बजरंग दल, शिवसेना, व्यापार मंडल और अधिवक्ता संघ के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए. नैनीताल बाजार पूरी तरह बंद रहा. कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और कोतवाली के सामने धरने पर बैठ गए. वे आरोपी को फांसी देने और उसके घर पर बुल्डोजर चलाने की मांग कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच कई बार तीखी झड़पें हुईं.

स्थिति को काबू में लाने के लिए एसपी अपराध डॉ. जगदीश चंद्रा और सीओ प्रमोद साह लगातार प्रदर्शनकारियों से संवाद करते रहे. प्रशासन की ओर से आरोपी को जेल भेजने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद दोपहर करीब ढाई बजे प्रदर्शन समाप्त हुआ. पुलिस ने आरोपी उस्मान पर पॉक्सो एक्ट की धारा 3 व 4 के साथ-साथ आईपीसी की धारा 65(1) और 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. गुरुवार को जब आरोपी को पॉक्सो कोर्ट लाया गया तो वहां भी अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट गया और उसके साथ धक्का-मुक्की करने की कोशिश की गई. 

पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील कीइस पूरे घटनाक्रम पर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है. कोर्ट ने पुलिस को शांति बनाए रखने, सोशल मीडिया पर नजर रखने और भीड़ एकत्र न होने देने के निर्देश दिए हैं. शहर में तनाव का असर यहां के पर्यटन व्यवसाय पर भी पड़ा है.  दहशत के माहौल में कई पर्यटक रातों-रात लौट गए. कई लोगों ने होटलों और होमस्टे की एडवांस बुकिंग को रदद् करना शुरू कर दिया है. 

प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने के लिए शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. प्रमुख चौराहों और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री पोस्ट करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है.