Uttarakhand News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के सभी मंत्रियों के पास इनोवा है लेकिन ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह वाहन रास नहीं आ रहा है. मंत्रियों ने बेस मॉडल की जगह अब टॉप मॉडल की गाड़ियों की मांग की है. खासकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज (Satpal Maharaj) बेस मॉडल इनोवा गाड़ी में नहीं बैठना चाहते इसलिए उन्होंने मंत्रियों के लिए टॉप मॉडल की लग्जरी वाहन (Luxury Vehicle) की मांग की है जिसमें छह एयरबैग की सुविधा हो ताकि वे सुरक्षित रहें. उधर, कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि सब कुछ मंत्रियों को चाहिए तो जनता कहां जाएगी.


वित्त मंत्री ने गिनाई मजबूरियां


सतपाल महाराज का कहना है कि मंत्री जब कार्यक्रमों में या फिर दौरे पर जाते हैं तो उनकी स्पीड 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा होती है. ऐसे में सुरक्षा को देखते हुए मंत्रियों को लग्जरी मॉडल की गाड़ियां मिलनी चाहिए. उसमें कम से कम छह एयरबैग हों. उधर, सरकार में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का साफ कहना है कि यह बात सही है कि सुरक्षा की दृष्टि से मंत्रियों को टॉप मॉडल गाड़ी की जरूरत है लेकिन हमें प्रदेश की माली हालत पर भी गौर करना होगा. हमें प्रदेश की वित्तीय स्थिति देखनी होगी. उसी के आधार पर आगे का निर्णय लिया जा सकेगा. वित्त मंत्री का कहना है कि इस मामले में फैसला लेने का अधिकार सीएम पुष्कर सिंह धामी का है. 


खर्चे कम करने पर दें ध्यान - कांग्रेस


उधर, मंत्रियों की लग्जरी कार की मांग पर कांग्रेस ने हमला बोला है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार के पास कमाई के साधन नहीं है और मंत्री लग्जरी कार की मांग कर रहे हैं. अगर सबकुछ मंत्रियों को ही चाहिए तो जनता कहां जाएगी. मंत्रियों को सोचना चाहिए कि प्रदेश में वित्तीय संसाधन कैसे बढ़ाए जाएं और खर्चे कैसे कम किए जाएं. कांग्रेस ने कहा कि सीएम धामी खुद कम खर्च की बात कहते हैं जबकि प्रदेश पर जिस तरह से कर्ज बढ़ता जा रहा है उससे जाहिर होता है कि सरकार को सिर्फ अपने आराम की चिंता है.


ये भी पढ़ें -


UP News: बीजेपी की डी. पुरंदेश्वरी लखनऊ दौरे पर कर रहीं ताबड़तोड़ बैठकें, अयोध्या में रामलला के भी करेंगी दर्शन