Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी लोकसभा चुनाव की तैयरियों में जुट चुकी है. बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में उतर चुके हैं और जनता से लगातार मिल रहे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी 2 अप्रैल को उत्तराखंड का दौरा करंगे. इस दौरान वह उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. 


प्रधानमंत्री मोदी की रैली को देखते हुए रुद्रपुर में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को रुद्रपुर पहुंचे. इसके बाद सीएम धामी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और बैठक भी की. पीएम मोदी की रैली सही ढंग से हो इसलिए सीएम धामी आज उत्तराखंड के रुद्रपुर पहुंचे.


पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयारियां जोरों पर 


पीएम मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां से प्रधानमंत्री की तरफ से कुमाऊं के बीजेपी के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया जाएगा. इस दौरान रुद्रपुर के किच्छा बाईपास रोड स्थित एफसीआई गोदाम के सामने मैदान जो मोदी मैदान के नाम से प्रसिद्ध है उसमें एक विशाल जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. बीजेपी के पक्ष में मतदान करने को लेकर लोगों से अपील करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए लोगों में काफी उत्साह है. बीजेपी के कार्यकर्ता भी मेहनत और लगन से कार्यक्रम की तैयारी में जुट गए हैं और रुद्रपुर में दिन रात प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां चल रही हैं.


चौथी बार रुद्रपुर आएंगे प्रधानमंत्री मोदी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अप्रैल को रुद्रपुर में बीजेपी के प्रत्याशियों के समर्थन में रैली को संबोधित कर पहले चरण के चुनाव प्रचार का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री इससे पहले तीन बार चुनाव प्रचार के लिए रुद्रपुर आ चुके हैं. प्रधानमंत्री की प्रस्तावित जनसभा के मद्देनजर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर के एफसीआई गोदाम में सामने मोदी मैदान का निरीक्षण कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रधानमंत्री दो अप्रैल को रुद्रपुर आ रहे हैं इस दिन वो पार्टी प्रत्याशी अजय भट्ट के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.


प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का रुद्रपुर में यह चौथा कार्यक्रम होगा. पीएम मोदी पहली बार बर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने के लिए रुद्रपुर आए थे. उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा और बर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनसभाओं को संबोधित किया था. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर आज सीएम धामी ने रुद्रपुर पहुंचकर मोदी मैदान का निरीक्षण किया और जिला कार्यालय में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक की.


ये भी पढ़ें: BJP Candidate List: उत्तराखंड की दो सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, किसे मिला टिकट?