Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. जिसके लिए आज से नामांकन शुरू हो गए हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का भी एलान हो गया है. बीजेपी ने इनके नामांकन के लिए खास रणनीति बनाई है. 


भारतीय जनता पार्टी के पांचों प्रत्याशी 22 मार्च से 27 मार्च तक अपना नामांकन पत्र भर देंगे. इसके लिए पार्टी की ओर से रणनीति तैयार कर की गई है. हरेक प्रत्याशी के नामांकन के वक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे ऐसे में कौन प्रत्याशी कब नामांकन करेगा, इसकी तारीखें भी तय हो गई हैं. 


जानें कब नामांकन भरेंगे बीजेपी प्रत्याशी
उत्तराखंड की अल्मोड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय टम्टा और हरिद्वार लोकसभा सीट से त्रिवेंद्र सिंह रावत 22 मार्च को अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इसके बाद 26 मार्च को पौड़ी गढ़वाल सीट से बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी और टिहरी सीट से माला राज्यलक्ष्मी अपना नोमिनेशन दाखिल करेंगी. सबसे आखिर में 27 मार्च को नैनीताल सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट नामांकन करेंगे. 


चुनाव आयोग ने भी की तैयारी
उत्तराखंड चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी तैयारी की है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ BVRC पुरूषोत्तम ने कहा, "यह अच्छा है कि चुनाव और त्योहारों के सीजन एक साथ चल रहे हैं. हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह कर रहे हैं कि वे किसी भी तरह का धार्मिक प्रचार न करें." 



उन्होंने कहा, "मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन कमेटी से पास होने के बाद ही अखबार या टीवी विज्ञापन दिए जा सकते हैं. अगर कोई निजी व्यक्ति अपने घर पर किसी विशेष पार्टी या प्रत्याशी का झंडा लगाएगा तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. दिशानिर्देश स्पष्ट हैं और हमने राजनीतिक दलों को सब कुछ स्पष्ट कर दिया है. देहरादून में हमेशा शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया रही है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. हमारे पास लगभग 11,700 बूथ हैं। हमने उनमें से 1000-1200 को संवेदनशील बूथों के रूप में पहचाना है, हमारे पास वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल और राज्य पीएसी होगी। हम वहां शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करेंगे."