Uttarakhand Panther Terror News: उत्तराखंड की पर्यटक नगरी नैनीताल के माउंट रोज कंपाउंड में सुबह घर के बाहर से लेकर घर की सीढ़ियों तक खून ही खून देखकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए. स्थानीय लोगों के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पता चला कि एक गुलदार ने कुत्ते को दबोचकर घर के सामने ले आया और फिर कुत्ते को लेकर इधर-उधर घूमाता रहा, जिसके कारण घर के बाहर से लेकर सीढ़ियों तक खून ही खून नजर आ रहा था. वहीं घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र स्थित माउंट रोज कंपाउंड के पास शिव मंदिर से लगीं सीढ़ियों में सुबह खून ही खून देखकर आसपास रहने वाले लोग काफी परेशान हो गए. स्थानीय लोगों ने बहुत ही खोजबीन करने का प्रयास किया, लेकिन जब घटना का पता नहीं चला तो लोगों ने हाईकोर्ट के अधिवक्ता आईपी कोहली के घर पर लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो लोगों के होश उड़ गए.

शिव मंदिर के पास गुलदार ने कुत्ते पर किया हमला 

सीसीटीवी वीडियो में रात्रि लगभग 1:27 बजे एक वयस्क गुलदार सीढ़ियों पर चढ़ाता दिखाई दे रहा है. कुछ देर बाद गुलदार से शिव मंदिर के पास से एक आवारा कुत्ते को दबोच लिया और घर के बाहर लगाकर रख दिया. वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि गुलदार ने मरणासन्न पड़े कुत्ते को छोड़कर गया, तो कुत्ते ने आखिरी बार भागकर अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन गुलदार ने दोबारा कुत्ते को दौड़ाकर पकड़ लिया. गुलदार कुत्ते को रात्रि 2:20 बजे ले जाता सीसीटीवी कैमरे की वीडियो में दिखाई दे रहा है. इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों की वन विभाग से रिहायशी इलाकों में आने वाले वन्यजीवों को पकड़कर जंगल में छोड़ने की मांग की.

स्थानीय निवासी सरन दास ने बताया कि जब सुबह हम उठे तो घर के बाहर से लेकर अंदर तक चारों तक खून ही खून दिखाई दे रहा था. इसके बाद हमने हाईकोर्ट के अधिवक्ता आईपी कोहली के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखे, तो पता चला की रात में लगभग 2.20 बजे आसपास के गुलदार एक कुत्ते को दबोचकर लेकर आया था. घर के आसपास जो खून गिरा हुआ है, वो खून कुत्ते का है. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों की रिहायशी इलाकों में चहल पहल काफी बढ़ चुके हैं. अगर समय रहते वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो जनहानि हो सकती है. हमारी वन विभाग अधिकारियों से अपील है कि इस क्षेत्र में सक्रिय वन्यजीवों को सुदूर वन में छोड़ा जाएं ताकि स्थानीय लोगों की सुरक्षा हो सकें.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में कब मिलेगी लू से राहत! IMD ने दी ये जानकारी, जारी किया अलर्ट