उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के एक निजी स्कूलों में भौतिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक पर नौवीं के छात्र ने 315 बोल के तमंचे से फायर झोंक दिया था. इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था, एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस घटना की जांच शुरू की. 

पुलिस ने जब छात्र के पिता से पूछताछ की तो उसने बताया कि छात्र जो तमंचा स्कूल में लेकर गया था वह घर से ही लेकर गया था. इसके साथ ही छात्र के पिता ने यह भी बताया कि घर के पास तीन अवैध कारतूस छुपा कर रखे गए हैं पुलिस में छात्र के पिता की निशानदेही पर तीनों कारतूस बरामद कर लिए हैं. वहीं आरोपी छात्र के पिता के खिलाफ भी विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार न्यायालय में पेश किया.

यहां का है पूरा मामला

उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर क्षेत्र के गुरु नानक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने वाले छात्र में अपने भौतिक विज्ञान के शिक्षक पर फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया. शिक्षक को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में स्कूल के स्टाफ ने भर्ती कराया, जबकि आरोपी छात्र को पड़कर पुलिस को सौंप दिया.

घटना के बाद शिक्षक गगनदीप कोहली की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी नाबालिग छात्र को अपने संरक्षण में ले लिया. और नाबालिग छात्र तमंचा कहा से लेकर आए आया था, इस विषय की जांच तेज कर दी.

आरोपी छात्र के पिता ने पूछताछ में किया खुलासा

पुलिस ने आरोपी नाबालिक छात्रा के पिता जगजीत सिंह से सख्ती से पूछताछ की, तो जगजीत सिंह ने कहा कि छात्र ने स्कूल में जिस तमंचे से फायर किया था वो तमंचा और कारतूस घर से ही लेकर गया था. और अभी तीन कारतूस घर के पास छुपाकर रखें हैं.

पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह की निशानदेही पर तीन कारतूस भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने आरोपी जगजीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया. 

छात्र ने टीचर पर की थी फायरिंग

काशीपुर के गुरु नानक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्र ने अपने ही स्कूल के शिक्षक गगनदीप कोहली पर फायर झोंक दिया था. पुलिस जब इस घटना की जांच कर रही थी, तो पुलिस को पता चला कि आरोपी छात्र का पिता भी पूर्व में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है.

 एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि काशीपुर क्षेत्र में कक्षाओं के छात्र ने अपने ही विद्यालय के शिक्षक पर फायर झोंक दिया था, इस घटना में शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जब पुलिस ने मामले की जांच तेज की, तो पता चला कि छात्र ने शिक्षक पर फायर करने के लिए जिस तमंचे का प्रयोग किया है. 

वह तमंचा छात्र अपने घर से ही लेकर आया था. पुलिस ने छात्र के पिता जगजीत सिंह की निशानदेही पर 315 बोर के तीन कारतूसों को घर के पास से बरामद कर लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी जगजीत सिंह 2015 में हत्या के प्रयास में जेल जा चुका है.

फायरिंग प्रकरण की जांच जारी

उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर काशीपुर पुलिस द्वारा गुरु नानक स्कूल में हुई फायरिंग प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है. और इस जांच में जो भी नाम सामने आ रहे हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है.  

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि काशीपुर के निजी स्कूलों में हुए फायरिंग प्रकरण में सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है. जांच में जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उसके अनुसार कार्रवाई की जा रही है.