देहरादून: उत्तराखंड में 8 फरवरी से खुल रहे सभी सरकारी और गैर सरकारी जूनियर स्कूलों को कोरोना रोकथाम की व्यापक व्यवस्थाओं के बीच खोला जाए इसको लेकर शिक्षा विभाग ने अभी से कमर कर ली है. गढ़वाल मंडल का जिम्मा संभाल रहे अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने पौड़ी जिला समेत गढ़वाल मंडल के समस्त शिक्षा स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ही 8 फरवरी से स्कूलों को खेाला जाए.


उचित दूरा का ख्याल रखा जाए
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने निर्देश दिए कि स्कूलों को खोलने से पहले सभी व्यवस्थाओं को जांच लिया जाए. इसमें स्कूल में सैनिटाइजेशन के कार्य के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग, हैंड सेनेटाइजेशन और मास्क पहनकर ही छात्रों की स्कूल में एंट्री जिए जाने को कहा गया है. छात्रों के बीच उचित दूरी का ख्याल रखकर सीटिंग अरेंजमेंट करने के निर्देश जारी किए गए हैं जिससे कोरोना का खतरा न रहे.


भारी पड़ी थी लापरवाही
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने स्कूल खुलने से पूर्व समस्त शिक्षकों से भी अपील की है कि वे स्कूल खुलने पहले कोरोना टेस्ट करवा लें जिससे महामारी के खतरे से बचा जा सके. इससे पहले कोरोना शिक्षकों की लापरवाही के चलते पौड़ी जिले के 80 से अधिक शिक्षक 10वीं और 12वीं के स्कूल खुलने के दौरान अचानक से कोरोना की चपेट में आ गए थे. गनीमत रही थी कि छात्रों तक संक्रमण नहीं पहुंच पाया था. महावीर सिंह बिष्ट ने बताया कि तय एसओपी के हिसाब से सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



दिल्ली की किलेबंदी पर मायावती की नसीहत- 'आतंकियों को रोकने के लिए देश की सीमाओं पर करें बैरिकेडिंग'


प्रयागराज: माघ मेले में लगी आग पर काबू, पीएसी के टेंट में रखा लाखों का सामान जलकर खाक