Heavy Snowfall In Chopta: मिनी स्विट्जरलैंड कहे जाने वाले पॉपुलर पर्यटक स्थल चोपता में जमकर बर्फबारी हो रही है. तीन दिनों से लगातार चोपता और आस-पास के क्षेत्र मेें बर्फबारी हो रही है. चोपता में होटल, लाॅज, दुकानों की छत में भी बर्फ की मोटी चादर जम चुकी है. इतना ही नहीं चोपता के हरे-भरे पेड़ों पर भी सफेद बर्फ की चादर से ढक गए हैं. लगातार हो रही बर्फबारी से आवाजाही पर भी असर पड़ा है. चोपता-बद्रीनाथ हाईवे पर दो दिनों से आवाजाही ठप पड़ी है. बर्फ का आनंद लेने के लिये पर्यटक कई किमी का पैदल चलकर चोपता पहुंच रहे हैं.
चोपता में उमड़ी पर्यटकों की भीड़
सर्दियों के मौसम में चोपता में जमकर बर्फबारी होती है. बर्फबारी होने के बाद लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं. 31 दिसम्बर से लेकर अब तक चोपता में एक लाख से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं. पिछले एक महीने से चोपता के सभी होटल-लाॅज एडवांस में ही बुक चल रहे हैं. चोपता से साढ़े तीन किमी की चढ़ाई पर स्थित तृतीय केदार तुंगनाथ जी का मंदिर विराजमान है. तुंगनाथ के कपाट शीतकाल में बंद चल रहे हैं, लेकिन पर्यटक यहां बर्फीले रास्ते का मजा ले रहे हैं. 
 
चार से पांच फीट तक जमी बर्फ
चोपता में पिछले तीन दिनों से जमकर बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के कारण हाईवे भी बंद हो गया है, लेकिन बावजूद इसके पर्यटक बर्फबारी का आनंद लेने के लिये कई किमी पैदल चलकर यहां पहुंच रहे हैं. चोपता में चार से पांच फीट के बीच बर्फ जमी है. पर्यटक भी दूर-दराज क्षेत्रों से यहां की हसीन वादियों को मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं.