Haridwar News: उत्तराखंड में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत हरिद्वार प्रशासन ने सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में सरकारी भूमि पर हुए अवैध कब्जों और धार्मिक अतिक्रमणों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को हरिद्वार जिला प्रशासन ने यह बड़ी कार्रवाई की.
प्रशासन ने अवैध मजार को गिराने से पहले नियमानुसार नोटिस जारी किया था, जिसमें मजार को स्वयं हटाने का निर्देश दिया गया था. हालांकि, निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी मजार को नहीं हटाया गया. इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मजार को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी संवेदनशील स्थिति को नियंत्रित किया जा सके. मौके पर एसडीएम अजय वीर सिंह, पुलिस अधिकारी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
सरकारी जमीन से हटाया कब्जाएसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए की गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि धार्मिक आस्था की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध धार्मिक स्थलों का निर्माण किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह अभियान लगातार जारी रहेगा और आने वाले दिनों में अन्य अवैध धार्मिक निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी.
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था. प्रशासन ने एहतियातन क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश सरकार का साफ कहना है कि धार्मिक स्थलों की आड़ में हो रहे अतिक्रमण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री धामी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकारी जमीनों पर बने अवैध धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. इससे पहले भी देहरादून, नैनीताल, उधमसिंह नगर और अन्य जिलों में प्रशासन द्वारा कई अवैध धार्मिक निर्माण हटाए गए हैं. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें. अधिकारियों ने बताया कि किसी भी विवाद या विरोध प्रदर्शन की स्थिति में पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी.
हरिद्वार जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अवैध निर्माण को बख्शा नहीं जाएगा. सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का यह अभियान प्रदेशभर में जारी रहेगा. आने वाले दिनों में अन्य अवैध धार्मिक स्थलों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है. प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए चेतावनी दी है कि अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.