देहरादून: घातक होते जा रहे कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत अब धार्मिक, सामाजिक या फिर किसी राजनीतिक कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग इकट्ठा नहीं होंगे. हालांकि, कुंभ मेला इन पाबंदियों से मुक्त होगा. कुंभ में एक से 15 अप्रैल के बीच अबतक 1700 लोग संक्रमित पाये गये हैं, बावजूद इसके ये छूट कुंभ को दी गई है. 


मुख्य सचिव ने दी जानकारी


राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने बताया कि, शादी समारोह या फिर राजनीतिक, सामाजिक कार्यक्रम में अब 200 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकेंगे. कुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को केंद्र द्वारा और 26 फरवरी को राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. चीफ सेक्रेटरी से कुंभ को दी गई रियायत को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ये प्रतिबंध सिर्फ निजी कार्यक्रमों के लिये है.


वहीं, डिजास्टर मैनेजमेंट के सेक्रेटरी एसए मुरुगसेन ने भी इन दिशा निर्देशों की पुष्टि की. उन्होंने भी मुख्य सचिव द्वारा कही गई बातों को दोहराया.


कोरोना से महामंडलेश्वर का निधन


आपको बता दें कि, इससे पहले देहरादून के एक निजी अस्पताल में मध्य प्रदेश के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर कपिल देव का निधन हो गया. उन्हें कोविड-19 के उपचार के लिए भर्ती किया गया था. देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि महामंडलेश्वर का 13 अप्रैल को निधन हो गया.


हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू कुमार झा ने बताया कि महामंडलेश्वर मध्य प्रदेश से महाकुंभ मेले में शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे और इसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ये भी पढ़ें.


Uttarakhand: महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर का कोरोना से निधन, शाही स्नान में शामिल होने हरिद्वार आए थे