Uttarakhand Corona Curfew: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने कोरोना कर्फ्यू 20 जुलाई तक बढ़ा दिया है. इस दौरान नए निर्देश जारी करते हुए शादी और अंतिम संस्कार में अधिकतम 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है.


क्या कहते हैं आंकड़े 
बीते 24 घंटों के दौरान उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 51 नए मामले सामने आए है. इस अवधि में 205 मरीज ठीक हुए हैं और 2 लोगों की मौत हुई है. इस समय राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,41,230 है जबकि 3,26,968 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7341 तक पहुंच गया है और सक्रिय मामलों 932 है.






तीन महीने में पूरा करेंगे वैक्सीनेशन का काम 
रविवार को एबीपी न्यूज के साथ बातचीत के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था उनकी प्राथमिकता है कि उत्तराखंड को अगले तीन महीने में पूरी तरह से वैक्सीनेट किया जाए. धामी ने ये भी कहा था कि महाकुंभ जैसा कोई जोखिम नहीं उठाएंगे.   



ये भी पढ़ें:


Uttarakhand: केजरीवाल के मुफ्त बिजली के वादे पर बीजेपी ने उठाया सवाल, कहा- यहां भी झूठ बोल रहे हैं


लखनऊ से गिरफ्तार आतंकियों से बड़ा खुलासा, बम बनाने में माचिस की तीलियों के बारूद का किया था इस्तेमाल