Uttarakhand ASP Transfer: उत्तराखंड में धामी सरकार (Dhami Government) ने बड़ा फैसला लेते हुए चार अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया है. सरकार ने पौड़ी गढ़वाल के एएसपी शेखर चंद्र सुयाल (Shekhar Chandra Suyal) को पीटीसी टिहरी गढ़वाल भेजा है. वहीं पुलिस हेडक्वार्टर से जया बलूनी (Jaya Baluni) को इनके स्थान पर भेजा गया है. इसके अलावा बिजेंद्र दत्त डोभाल को टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक के पद से तबादला करके एसडीआरएफ देहरादून भेजा गया है. जोधराम जोशी को अधिसूचना मुख्यालय से टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक पद पर ट्रांसफर किया गया है.


गौरतलब है कि इससे एक हफ्ता पहले ही उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था. धामी सरकार ने राज्य में 2 आईएएस समेत 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया था. सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे. शासन में अपर सचिव शहरी विकास पद पर तैनात नवनीत पांडेय को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया था.



रुद्रप्रयाग के एडीएम का हरिद्वार किया गया था ट्रांसफर


वहीं हरिद्वार के एडीएम वीर सिंह बुदियाल को रुद्रप्रयाग भेजा गया था. रुद्रप्रयाग के एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार ट्रांसफर किया गया था. नैनीताल के एडीएम अशोक कुमार जोशी को ऊधमसिंह नगर को एडीएम बनाया गया था. राजस्व परिषद देहरादून में संबंध किए गए शिवकुमार बरनवाल को पिथौरागढ़ के एडीएम और पिथौरागढ़ के एडीएम फिंचाराम को नैनीताल के एडीएम पद पर भेज दिया गया था.


मुक्ता मिश्र को बनाया गया था शहरी विकास निदेशालय का संयुक्त निदेशक


दूसरी तरफ हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर पूरण सिंह राणा का तबादला सिडकुल देहरादून के जीएम पद पर किया गया था, जबकि डिप्टी कलेक्टर शिप्रा जोशी को अल्मोड़ा से नगर निगम रुद्रपुर के उपनगर आयुक्त के पद पर भेजा गया था. डिप्टी कलेक्टर पौड़ी मुक्ता मिश्र को शहरी विकास निदेशालय देहरादून में संयुक्त निदेशक बनाया गया था. मीनाक्षी पटवाल को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से उपायुक्त भूमि व्यवस्था राजस्व परिषद देहरादून के पद पर भेजा गया था.


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Landslide: देहरादून में लैंडस्लाइड से प्रभावित क्षेत्रों का डीएम ने किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई बड़े निर्देश