उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण का मतदान आज हो रहा है, जो शाम छह बजे तक चलेगा.इसके साथ ही 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतदान का काम पूरा हो जाएगा.मतगणना 19 मार्च को कराई जाएगी. एबीपी गंगा पर आप आज शाम चार बजे से एग्जिट पोल के नजीते देख सकते हैं. एबीपी गंगा एग्जिट पोल के सबसे सटीक नतीजे आप तक पहुंचाएगा. 


शाम चार बजे से प्रसारित होने वाले एग्जिट पोल में हम आपको यह दिखाएंगे कि उत्तराखंड के मतदाता के मन में क्या है और उसने किसको कितना वोट दिया है. इस एग्जिट पोल के जरिए हम यह बताएंगे कि राज्य में किन पार्टी की सरकार बनाने की संभावना है. एबीपी के लिए एग्जिट पोल किया है सी वोटर्स ने.


कबसे दिखाया जाएगा एग्जिट पोल?


इसके साथ ही शाम चार बजे से न्यूज चैनल एबीपी और एबीपी गंगा पर एग्जिट पोल के कवरेज की शुरुआत हो जाएगी. शाम साढ़े 6 बजे के बाद नतीजे दिखाए जाएंगे. इसमें हम दिखाएंगे कि मतदाता के मन में क्या है और उसने किसको वोट किया. इस एग्जिट पोल के जरिए हम यह बताएंगे कि किस राज्य में कौन सी पार्टी बना सकती है सरकार.इसमें हमारे साथ होंगे चुनाव मामलों के जानकार और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता.एबीपी न्यूज के लिए एग्जिट पोल किया है सी वोटर्स ने. 


कहां-कहां देख सकते हैं एग्जिट पोल?


टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के सथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar पर भी आप ओपिनियन पोल की लाइव कवरेज देख पाएंगे. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ पर लाइव ओपिनियन पोल देख सकते हैं. आप एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ ओपिनियन पोल पर लिखी गई स्टोरीज को भी पढ़ सकते हैं.


लाइव टीवी: https://www.abplive.com/live-tv
हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com/
अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com/


Youtube


हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv


इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको ओपिनियन पोल से जुड़ी हर जानकारी देंगे.


हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
इंस्टाग्राम: instagram.com/abpnewstv


उत्तराखंड में एक चरण में 14 फरवरी को मतदान कराया गया था.उत्तराखंड की विधानसभा में 70 सीटों पर 65.10 फीसदी मतदान हुआ था. मतगणना 10 मार्च को कराई जाएगी.उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी.कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं. इस बार उत्तराखंड में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के ही बीच है. कहीं-कहीं आम आदमी पार्टी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रही है.