Uttarakhand Assembly Election 2022: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने में अभी एक हफ्ते का वक्त है लेकिन अभी से ही भीतरी कलह सामने आने लगी है. रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट के कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा चुनाव में भीतर घात करने वालों के ख़िलाफ़ धावा बोला है. उन्होंने कहा कि पार्टी के ख़िलाफ़ काम करने वाले नेताओं की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जिसकी पार्टी हाईकमान जांच कर कार्रवाई करेगा.


त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर भी बीजेपी के कई प्रत्याशियों ने भीतर घात का आरोप लगाया है, जिसकी पार्टी जांच कर रही है आरोप सिद्ध होने के बाद पार्टी कड़ी कार्रवाई करेगी. आपको बता दें कि 14 फ़रवरी को प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिससे बीजेपी के राजेश शुक्ला, संजय गुप्ता सहित कई प्रत्याशियों ने प्रदेश अध्यक्ष पर भीतर घात का आरोप लगाया था. जिसको लेकर भीतर घात का विषय बीजेपी के लिए फिर से सत्ता में आने के लिए मुश्किल बन गया था.


पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही ये बड़ी बात


शुक्रवार को विधायक कार्यालय में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भीतर घात को लेकर कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पर लगे आरोपों की जांच पार्टी हाई कमान कर रहा है. आरोप सिद्ध होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Russia Ukraine Crisis: सोनू सूद ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को बचाया, छात्रा ने सहायता के लिए एक्टर की तारीफ की


Ukraine से फिरोजाबाद लौटे छात्र ने सुनाई आपबीती, बताया कैसा था भारतीयों के साथ यूक्रेनियन सैनिकों का बर्ताव