उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में यूपी के जनपदों से आने वाले जिंदा मुर्गों, मुर्गी का मांस और अंडे के परिवहन पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है. ये फैसला रामपुर के बिलासपुर विकासखंडों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद लिया गया है. डीएम नितिन भदौरिया ने इसे लेकर सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. 

यूपी के सीमावर्ती जिले रामपुर के बिलासपुर विकासखंड के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बर्ड फ्लू (H5N1 AVIAN INFLUENZA Virus) की पुष्टि हुई है जिसके बाद उधम सिंह नगर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. डीएम ने इस संबंध में वन विभाग, पशुपालन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग के साथ-साथ अन्य कई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. 

बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अलर्ट पर अधिकारी

डीएम नितिन भदौरिया ने उधम सिंह नगर जिले से सीमा साझा करने वाले यूपी के जिलों से जिंदा मुर्गी, मुर्गा, मुर्गा का मांस, अंडे आदि का यूपी से उधम सिंह नगर जिले में लाने पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी हैं. 

जिलाधिकारी ने मुख्य पशु किस अधिकारी को तत्काल एवं निरंतर मुर्गियों के सैंपल करने के निर्देश दिए हैं और वन विभाग के अधिकारियों से पक्षियों पर पहली नजर बनाने के निर्देश दिये हैं. अगर कोई पक्षी मृत या बीमार मिलता है तो उसे सुरक्षित कर तत्काल जानकारी पशु चिकित्सा विभाग को देने को कहा गया है. 

मुर्गियों के सैंपल लेने के निर्देश

ये कदम रामपुर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद एहतियात के तौर पर उठाया गया है. डीएम ने कहा कि जिले के पोल्ट्री पर कोई प्रतिबंध नहीं है. पशु चिकित्साधिकारी को तत्काल व निरंतर मुर्गियों के सैंपल लेने को कहा गया है. 

इसके साथ ही प्रभागीय वनाधिकारियों को पक्षियों पर पैनी नजर रखते हुए मृत एवं बीमार अवस्था में मिलें पक्षियों को सुरक्षित करते हुए तुरंत पशु चिकित्साधिकारी को देने के निर्देश दिये है. जिले में बर्ड फ्लू का कोई मामला नहीं आया है इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है. 

यूपी बॉर्डर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर

जिला प्रशासन ने सभी उपजिलाधिकारियों, पशु चिकित्साधिकारी और नगर निकायों को अपने-अपने क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन और मुर्गा मांस व्यापारियों के साथ बैठक कर जागरुक करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस प्रशासन को मुर्गा, मुर्गी मांस और अंडे के परिवहन को रोकने के लिए यूपी बॉर्डर से पर पैनी नजर रखने को कहा है.

इनपुट- वेद प्रकाश यादव 

Fatehpur News: फतेहपुर मकबरे में तोड़फोड़ के बाद अभी क्या है स्थिति? डीएम, एसपी ने बताई जमीनी हकीकत