चमोली: उत्तराखंड के चमोली स्थित रैणी क्षेत्र में आए बर्फीले तूफान और बाढ़ के बाद भीषण तबाही हुई है. रैणी तपोवन क्षेत्र में लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अबतक अलग-अलग स्थानों से कुल 38 शव बरामद किए गए हैं. जिसमें से 10 शवों की शिनाख्त हो गयी है.


उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि झील (रैनी गांव के पास) की जो अभी स्थिति है उससे सवाधान रहने की जरूरत है, घबराने की जरूरत नहीं. झील लगभग 400 मीटर लंबी है गहराई का अभी अनुमान नहीं है. आज भी वहां वैज्ञानिकों की टीम जा रही है, वो वहां का अध्ययन कर सरकार को रिपोर्ट देगी.


बता दें कि उत्तराखंड में रविवार को आई त्रासदी के बाद चला रेस्क्यू ऑपरेशन आज छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. तपोवन टनल में फंसे लोगों को निकालने के लिए कई एजेंसियां दिन-रात एक कर बचाव अभियान में लगी हुई हैं. जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, वैसे-वैसे ही टनल में फंसे लोगों के जिंदा होने की उम्मीदें कम होती जा रही हैं. कई परिवारों ने टनल में फंसे अपने सदस्यों के जिंदा होने की उम्मीदें भी छोड़ दी हैं. ऐसे में इन परिवारों का बचाव दल से सिर्फ ये ही अनुरोध है कि किसी तरह वे शव को ही टनल से बाहर ले आएं.


तपोवन सुरंग में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे कम हो रहा है. मलबे की ऊंचाई भी लगातार कम हो रही है. बचाव अभियान में लगे जवानों का कहना है कि सुरंग में फंसे 37 लोगों को बाहर निकालने के लिए लगातार प्रगति कर रहे हैं. त्रासदी में अब तक 38 लोग मारे जा चुके हैं. वहीं, 168 लोग लापता है.


ये भी पढ़ें-



अब मेरठ में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी, 15 फरवरी को होगा कार्यक्रम


पेपरलेस बजट को लेकर यूपी के विधायकों की आईपैड ट्रेनिंग शुरू, 14 फरवरी तक ट्रेंड करने की तैयारी