उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धाराली क्षेत्र में आई आपदा के बाद फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए आईटीबीपी (ITBP) और अन्य एजेंसियों का संयुक्त बचाव अभियान शुक्रवार (08 अगस्त 2025) को भी जारी रहा. सुबह से राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से चलते रहे, लेकिन दोपहर बाद बारिश बढ़ने के कारण इन्हें रोकना पड़ा.
आईटीबीपी के अनुसार, गंगोत्री से हर्षिल के बीच सड़क और पैदल मार्ग से कुल 199 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके अलावा, हर्षिल से मतली तक हेलीकॉप्टर के जरिए 136 लोगों की निकासी की गई. हर्षिल से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट तक 120 लोगों को हवाई मार्ग से पहुंचाया गया.
तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
गंगोत्री में अब केवल 91 लोग मौजूद हैं, जो स्थानीय दुकानदार और होटल संचालक हैं. सभी तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है. हर्षिल हेलिपैड पर लगभग 270 लोग मौजूद हैं, जिनमें तीर्थयात्री, स्थानीय निवासी और मजदूर शामिल हैं.
ये सभी लोग मौसम साफ होने पर हवाई निकासी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार इन लोगों को आवश्यक सहायता मुहैया करा रही हैं. आईटीबीपी ने बचाव कार्य के लिए पांच टीमों को अलग-अलग क्षेत्रों में तैनात किया है
कई टीमें संभाल रही है रेस्क्यू ऑपरेशन
टीम 1 धाराली से सस्पेंशन ब्रिज तक, टीम 2 सस्पेंशन ब्रिज से मुखवा टॉप तक, टीम 3 मुखवा टॉप से हर्षिल तक, टीम 4 हर्षिल हेलिपैड पर और टीम 5 गंगोत्री में राहत कार्य संभाल रही है.
इसके अतिरिक्त, दो मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद हैं जो घायल और बीमार लोगों को प्राथमिक उपचार दे रही हैं तथा जरूरत पड़ने पर उन्हें आगे के इलाज के लिए भेज रही हैं.
अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम से रेस्क्यू ऑपरेशन की गति प्रभावित हो रही है. फिलहाल सुरक्षा कारणों से सभी बचाव कार्य स्थगित कर दिए गए हैं.
जैसे ही मौसम में सुधार होगा, हेलीकॉप्टर और जमीनी मार्ग से बचाव अभियान को फिर से शुरू किया जाएगा, ताकि सभी फंसे हुए लोगों को शीघ्र उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा सके. प्रशासन ने लोगों से धैर्य बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.