Pithoragarh News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) रविवार को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला (Dharchula) पहुंचे, जहां उन्होंने ग्राम रांथी (खोतिला) में आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण भी किया. सीएम ने आपदा पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.


नेपाल में बादल फटने से आई तबाही
सीएम धामी ने कहा कि  सरकार आपदा से हुए पूरे नुकसान का आकलन कर रही है. बता दें की शुक्रवार की रात भारतीय सीमा से लगे नेपाल के दार्चुला जिले के लास्कू गांव में बादल फटने से भारी तबाही मच गई थी. बादल फटने की घटना के चलते धारचूला तहसील के खोतीला गांव के 40 परिवारों के मकान भी जमींदोज हो गए. मकान के मलबे में दबकर एक महिला की भी मौत हो गई थी, इसके अलावा कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.


सीएम के सामने फूट-फूट कर रोई पीड़ित महिला
जैसे ही सीएम धामी पीड़ितों से मिलने धारचूला पहुचें, पीड़ितों में से एक महिला जमीन पर बैठ गई और सीएम के सामने फूट-फूटकर रोने लगी. सीएम व अन्य लोगों ने महिला को फर्श से उठाकर बैंच पर बैठाया और उसकी समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. सीएम ने कहा कि वे समस्याओं के समाधान के लिए ही यहां आए हैं. समस्याएं बताने के दौरान अन्य महिलाओं की भी सीएम के सामने आंखें छलक आईं. इस दौरान सीएम ने धारचूला के मल्ली बाजार में एल धारे से गिर रहे मलबे से घरों में हुए नुकसान का भी जायजा लिया और हर संभव मदद करने की बात कही.


यह भी पढ़ें:


Ghaziabad Crime News: गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में मिले लोग


UP Politics: 'यूपी में लागू होने वाला है Common Civil Code, खत्म हो जाएगा मुस्लिम पर्सनल लॉ'- सपा सांसद डॉ एसटी हसन का दावा