Uttarakhand Secretariat Dengue Larvae: उत्तराखंड सचिवालय (Uttarakhand Secretariat) में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सचिवालय के तमाम अनुभागों में लगे कूलरों के पानी में डेंगू का लार्वा (Dengue Larvae) पाया गया है, जिससे सचिवालय कर्मचारियों में डेंगू (Dengue) के फैलने का खतरा बढ़ गया है. ये जानकारी उस वक्त मिली जब स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम सचिवालय (Secretariat) में निरीक्षण के लिए पहुंची. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सचिवालय में लगे कूलरों (Coolers) में भरे पानी का निरीक्षण किया तो उनमें डेंगू का लार्वा पाया गया.
सवालों के घेरे में सचिवालय प्रशासनबता दें कि, राजधानी देहरादून में डेंगू के तकरीबन 15 मामले सामने आ गए हैं. एक तरफ कोरोना की वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ी हैं तो वहीं दूसरी तरफ डेंगू के मामले भी अब बढ़ने लगें है. ऐसे में सचिवालय प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही बरतना कई तरह के सवाल खड़े करती है. क्योंकि, सचिवालय से ही प्रदेश भर में अवेयरनेस कार्यक्रम निर्देशित किए जाते हैं. सचिवालय में ही डेंगू का लार्वा पाया जाना सचिवालय प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
डेंगू का लार्वा पाया गया डेंगू के लिए नियुक्त जिला नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि सचिवालय में लगे तमाम कूलरों में पानी भरा है. जिनके निरीक्षण में डेंगू का लार्वा पाया गया है. कहा गया है कि इन सभी कूलरों से पानी निकाल दिया जाए और बरसात के मौसम में कूलर में पानी ना भरा जाए.
ये भी पढ़ें: