Uttarakhand Latest News: उत्तराखंड में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, सबसे ज्यादा जो मामले पुलिस के पास पहुंच रहे हैं, उनमें केदारनाथ धाम में हेलीकॉप्टर सर्विस और हरिद्वार स्थित पतंजलि के नाम पर फ्रॉड आ रहे हैं. अभी तक हेलीकॉप्टर सर्विस के नाम पर 30 से अधिक मामले और पतंजलि में योग, दवाइयां और स्वास्थ्य इलाज के नाम पर 2 दर्जन से ज्यादा मामले प्रदेश के अलग अलग थानों में दर्ज किये जा चुके हैं.

फर्जी वेबसाइट तैयार कर हो रही ठगी 

जिसका बड़ा कारण ये भी माना जा रहा है कि प्रदेश में इन दिनों केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा और हरिद्वार में स्थित पतंजलि के लिए लोग जम कर ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सर्चिंग कर रहें हैं और साइबर ठग इसका फायदा उठाकर इनके पैरलर वेबसाइट तैयार कर बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहे हैं.

जानें कहां है ठगों का गढ़? 

फर्जी वेबसाइट तैयार कर बुकिंग के नाम से ठगी करने वाले ठगों का गढ़ बिहार के नवादा जिला बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले STF ने छापेमारी कर दो साइबर ठगों को अरेस्ट भी किया था. वहीं एसपी सिटी ने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सतर्कता के साथ वेरीफाईड वेबसाइट से ही बुकिंग करने की लोगों से अपील की है.

इसे भी पढ़ें:

Gyanvapi Masjid Case: फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर हुआ ज्ञानवापी केस, 30 मई को होगी मामले की अगली सुनवाई

UP: 'वन नेशन वन राशन कार्ड योजना' के तहत यूपी के 15 करोड़ लोग हुए लाभांवित, सीएम योगी ने दी जानकारी