देहरादून, रवि कैंतुरा: उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1488 हो गई है. अबतक राज्य में कोरोना से 13 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 749 कोरोना कोरोना को परास्त कर घर जा चुके हैं. वर्तमान में राज्य में 719 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

उत्तराखंड में जिलेवार कोरोना मरीजों की संख्या (9 जून 2020)

  • अल्मोड़ा 74
  • बागेश्वर 38
  • चमोली 34
  • चंपावत 48
  • देहरादून 385
  • हरिद्वार 148
  • नैनीताल 326
  • पौड़ी 51
  • पिथौरागढ़ 51
  • रुद्रप्रयाग 28
  • टिहरी 192
  • ऊधमसिंह नगर 90
  • उत्तरकाशी 23

रुद्रप्रयाग कोरोना अपडेट रुद्रप्रयाग में मंगलवार को चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी  मुख्यालय के पुष्पदीप होटल में संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे. संक्रमितों में तीन एक ही परिवार केहैं. चारों पॉजिटिव मरीज दिल्ली से लौटे थे. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके झा ने बताया कि ने मंगलवार को जिले में चार लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिसके बाद रुद्रप्रयाग में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पाए गए मामलों में 14 साल का एक लड़का और उसकी 38 वर्षीय मां व 43 वर्षीय पिता शामिल हैं. जबकि एक अन्य 21 साल का युवक है। यह सभी दिल्ली से लौटे थे और संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे. सभी को होटल से आइसोलेशन वार्ड कोटेश्वर में शिफ्ट कर दिया गया है.

पिथौरागढ़ कोरोना अपडेट पिथौरागढ़ जनपद में मंगलवार को सात नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें से 6 गंगोलीहाट और एक पिथौरागढ़ का रहने वाला है. अभी तक जनपद में 51 कोरोना केस सामने आ चुके हैं. जिसमें 20 ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं. 31 कोरोना एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें:

टिहरी में मिले कोरोना के 68 नए मरीज, आपदा कंट्रोल रूम से की जा रही है पूरे जिले की मॉनिटरिंग