Uttarakhand Coronavirus News: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,727 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही 1,270 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव मामलों की संख्या 31 हजार 310 है. पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत भी हुई है.

प्रदेश में 88.25 फीसदी लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 20,316 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अब कुल मौतों की संख्या 7,480 हो गई है. वहीं, अबतक कोरोना के 40 हजार 41 मामले सामने आए हैं.

जानिए- उत्तराखंड सरकार की गाइडलाइन

  • उत्तराखंड में कोविड- कर्फ्यू रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक रहेगा,
  • बाजार सुबह 6:00 बजे से रात बजे तक खुले रहेंगे.
  • जिम ,शॉपिंग, मॉल ,सिनेमा हॉल, स्पा सलून ,मनोरंजन पार्क, थिएटर ऑडिटोरियम सभी में 50 फिसदी क्षमता की गई.
  • खेल संस्थान, स्टेडियम खेल के मैदान में खिलाड़ियों का ट्रेनिंग 50 फिसदी के साथ की जाएगी.
  • सार्वजनिक समारोह, मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृतिक आदि गतिविधियों की 16 जनवरी तक अनुमति नहीं.
  • शादी विवाह और शव यात्रा में 50 फिसदी क्षमता के अनुसार व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति.
  • राजनीतिक रैली, धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं.
  • होटल, रेस्टोरेंट, भोजनालय, ढाबों में केवल 50 फिसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति, होम डिलीवरी को प्रोत्साहित किया जाएगा.
  • होटल में मौजूद कॉन्फ्रेंस हॉल, स्पा और जिम का उपयोग कोविड- प्रोटोकॉल के अनुपालन के साथ 50 फिसदी क्षमता के साथ किए जाने की अनुमति.
  • बाहर से आने वाले राज्यों के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन कि दोनों डोज नहीं होने पर 72 घंटे पहले की कोविड-नेगेटिव रिपोर्ट के अनुसार ही उत्तराखंड में आने की अनुमति.

ये भी पढ़ें :-

UP Election: सत्ता हासिल करने की दौड़ में सभी पार्टियां दौड़ाती हैं ‘सियासत का करंट’, चुनावी नैया पार लगाने में कितनी मज़बूत पतवार?

UP Election: 300 यूनिट फ्री बिजली के वादे पर CM Yogi ने फिर उठाया सवाल, कहा- कोरोना काल में मैदान से गायब थी सपा