Lok Sabha Election 2024: उत्तराखंड लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर उत्तराखंड कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. शनिवार को कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उनके भाजपा में शामिल होने के चर्चाएं तेज हो गई हैं.
दिनेश अग्रवाल हरीश रावत के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्होंने पहले विधानसभा चुनाव में पूर्व सीएम नित्यानंद स्वामी को हराया था. इसके बाद वह तीन बार के विधायक और हरीश रावत सरकार में वन मंत्री रहे थे. इसके अलावा इस लोकसभा चुनाव में पूर्व विधायक राज कुमार के भी भाजपा मे जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
पूर्व मंत्री ने पत्र के जरिए पार्टी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. शनिवार को लिखे गए इस पत्र में पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कहा, 'आपको अवगत कराना चाहता हूं कि मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र दे रहा हूं. कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें.'
स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मिली थी जगहउन्होंने अपना इस्तीफा उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा को भेजा है. उनकी गिनती राज्य में कांग्रेस के बड़े नेताओं में होती थी. वह तीन बार विधायक रहने के साथ ही कांग्रेस की दो सरकारों में मंत्री भी रहे चुके हैं. इसके अलावा बीते दिनों जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कांग्रेस ने उन्हें जगह दी थी. लेकिन यह सूची जारी होने के अगले दिन ही दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
सूत्रों की मानें तो दिनेश अग्रवाल बीते लंबे वक्त से संगठन से नाराज बताए जा रहे थे. बीते दिनों ने उन्होंने संगठन में जिला और महानगर स्तर पर की गई नियुक्तियों पर नाराजगी व्यक्त की थी. इसके बाद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने उनके आवास पर जाकर मुलाकात की थी. दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक मुलाकात चली थी. तब बताया जा रहा था दिनेश अग्रवाल की नाराजगी दूर हो गई है. लेकिन अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.