Uttarakhand News : पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रेसवार्ता कर भाजपा के खिलाफ जमकर हमला बोला. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई और खनन को लेकर राज्य और केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की बदहाल व्यवस्था पर भी राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए, स्टेट ऑफ इकोनामी पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग उठाई. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में जब कांग्रेस की सरकार थी तब ग्रामीण सड़के भी खड्डा मुक्त थी, लेकिन जब से बीजेपी आयी है तबसे नेशनल हाईवे की हालत भी खस्ता हो गई है.



अर्थव्यवस्था लड़खड़ाई
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे कई मित्र बेरोजगारी के आंकड़ों पर कई कई दावे कर रहे हैं. मैं अपने भाजपा के साथियों को कहना चाहता हूं कि वह अपने सभी मंत्रियों और मुख्यमंत्रियों को किसी पार्क में बैठाए, मैं हर विषय पर बहस करने के लिए तैयार हूं. भाजपा से गुड गवर्नेंस का सवाल ही खड़ा नहीं होता है. उन्होंने तीन-तीन मुख्यमंत्री बदलकर अपने फेलियर को साबित कर दिया है. आज राज्य की अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई है. पिछले 21 वर्षों में सबसे कम वार्षिक दर है. हमारे समय में जो वार्षिक दर 19% थी वह घटकर आज 6% में आ गई है. हम चाहते हैं चुनाव में जाने से पहले राज्य सरकार श्वेत पत्र जारी करें. 

9 लाख बेरोजगार 
पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि एक बदहाल अर्थव्यवस्था निकम्मा शासन लगभग 9 लाख बेरोजगार भविष्य को सौंपकर भाजपा जा रही है. आज तक राज्य में जितने भी चुनाव हुए हैं उनमें से अब जो चुनाव होने जा रहा है, वह सबसे ज्यादा चिंताजनक परिस्थिति में होने जा रहा है. किसी भी सरकार ने शिक्षा और चिकित्सा को इतना बर्बाद नहीं किया जितना इस सरकार ने किया है. आने वाली सरकार के सामने बहुत बड़ी पहाड़ जैसी स्थितियां होंगी. इसलिए प्रदेश सरकार एक पत्र जारी करें. हम बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, और खनन यह हमारे 4 बिंदु है जिस पर हम लड़ाई को फोकस करेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Ghaziabad: शादी की खुशी में दूल्हा-दुल्हन ने की जमकर हर्ष फायरिंग, अब मुसीबत में फंसे


Delhi News: दिल्ली में अब RC के लिए नहीं करना होगा इंतजार, केजरीवाल सरकार ने शुरू की ये नई सुविधा