Uttarakhand News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को, औपचारिकता से हटकर काम करने की बात कही है. सीएम धामी ने दो टूक कहा है कि राज्य के विकास के लिए सुबह 10 से पांच की औपचारिकता से हटकर सबको काम करना होगा. सीएम का साफ संदेश है कि औपचारिकता भर काम करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे और राज्य हित में तन्मयता से काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जाएगा.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जब से राज्य की कमान संभाली है उन्होंने राज्य की बेहतरी के लिए कई संकल्प लिए हैं लेकिन सीएम जानते हैं कि जब तक अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग नहीं होगा, ये संभव नहीं है. ऐसे में धामी ये साफ कर चुके हैं कि सुबह 10 से पांच की औपचारिकता छोड़नी होगी और तन्मयता के साथ काम करना होगा.
सीएम धामी ने लिए कई संकल्पसीएम धामी ने राज्य के लिए कई संकल्प लिए हैं यही वजह है कि एक सभा के दौरान सीएम ने ये साफ किया कि औपचारिकता पूरी करके काम खत्म नहीं हो जाता. इसके लिए रात-रात तक भी बैठना पड़े तो पूरी लगन के साथ बैठें और काम करें. इससे ये भी साफ है कि प्रदेश में ऐसे अधिकारी और कर्मचारियों पर सख्ती रहेगी जिन्होंने अपने काम को सिर्फ औपचारिकता भर बना दिया है. वहीं सीएम के संकल्प को पूरा करने के लिए बड़े स्तर के अधिकारियों ने भी कमर कस ली है.
कांग्रेस ने किया धामी पर कटाक्षएक ओर सीएम के संकल्प हैं तो दूसरी और कांग्रेस को इस बात से दिक्कत है. दरअसल कांग्रेस ने सीएमकटा धामी की इस दो टूक पर एक बयान दिया है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन ने कहा कि सीएम के बयान से लगता है, सरकार को कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिल रहा है, इस वजह से आज सीएम को ये बात करनी पड़ रही है.
जो भी बात हो, लेकिन इतना तय है, सीएम धामी अपनी नजरें सभी पर बनाए हुए हैं, चाहे वो अधिकारी हो या फिर कर्मचारी. सीएम ये जानते हैं कि सभी के सहयोग से ही संकल्पों को पूरा किया जा सकता है. हालांकि देखना होगा सीएम धामी की इस दो टूक के बाद किस तरह का बदलाव प्रदेश में देखने को मिलता है और अधिकारी कर्मचारी किस तरह से इसका अमल करते हैं.
ये भी पढ़ें- शिवपाल के करीबी, 2 बार सपा से सांसद, एक बार MLA, जानें- कौन हैं मैनपुरी से बीजेपी उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य