CM Dhami Met Rambhadracharya: तुलसी पीठाधीश्वर जगतगुरु रामभद्राचार्य देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें आगरा से एयर एंबुलेंस के जरिए देहरादून लाया गया था. वहीं सीएम धामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज का हालचाल जानने आज शनिवार (3 फरवरी) को सिनर्जी अस्पताल पहुंचे. सिनर्जी अस्पताल पहुंचे सीएम धामी ने जगतगुरु से बातचीत की और उन्होंने जगतगुरू रामभद्राचार्य का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली.
सीएम धामी ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिय अकाउंट एक्स पर दी है. सीएम धामी ने एक्स पर लिखा-"सिनर्जी अस्पताल, देहरादून पहुंचकर "पद्मविभूषण" तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य महाराज जी का कुशलक्षेम जाना. इस दौरान चिकित्सकों से उनके उपचार सम्बंधित जानकारी प्राप्त की. बाबा केदार से महाराज जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं." बता दें कि सीएम धामी से पहले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी जगतगुरु का हालचाल के बारे में जानकारी ली थी.
जगद्गुरु रामभद्राचार्य को तबीयत खराब होने के बाद देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जगद्गुरु रामभद्राचार्य को तबीयत खराब होने के बाद देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अब उनकी तबियत में काफी सुधार है. इसके अलावा खुद जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने वीडियो द्वारा संदेश देते हुए कहा है कि मैं बिल्कुल स्वस्थ हूँ, जल्द ही कथा की गंगा में बहने और आप को बहाने के लिए आऊंगा.
इससे पहले जगद्गुरु रामभद्राचार्य को आगरा के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हेल्थ को लेकर चिकित्सा अधिकारी डॉ. राकेश शर्मा ने बताया था कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें यहां लाया गया था. इस अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉ. नवनीत ने बताया था कि शुरूआत जांच में छाती में संक्रमण की बात सामने आई थी.