Dehradun News: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) को देहरादून में दिवाली (Diwali) के अवसर पर स्थानीय रूप से निर्मित सामानों को खरीदते हुए देखा गया है. बताया जा रहा है कि ऐसा उन्होंने वोकल फ़ॉर लोकल  (Local for Vocal) को बढ़ावा देने के लिए किया. सीएम धामी को शनिवार को देहरादून (Dehradun) के लोकल बाजार में देखा गया. बाजार दीपावली को लेकर मिट्टी के बर्तनों और दीयों से सजे हुए थे. 


सीएम धामी ने बाजार में घूम-घूमकर सामान भी खरीदा और दुकानदारों से बात करते हुए भी नजर आए. ऐसा पहली बार नहीं है जब सीएम धामी ने मिट्टी के दीये खरीदे हों. पिछले साल भी दीवाली से पहले सीएम धामी को मिट्टी के दीये खरीदते हुए देखा गया था. 



पीएम मोदी ने देशवासियों से की थी यह अपील
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोकल फ़ॉर लोकल को बढ़ावा देने की अपील की थी. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे दिवाली के अवसर पर स्थानीय उत्पाद ही खरीदें. पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया था. ''ऐसे उत्पाद खरीदें जो कि स्थानीय स्तर पर बनाए गए हों और उत्पाद या उसे बनाने वाले के साथ सेल्फी लेकर नमो ऐप पर पोस्ट करें. अपने मित्रों और परिवार के सदस्य को अपने थ्रेड को ज्वाइन करने के लिए इनवाइट करें और सकारात्मकता की भावना को फैलाएं. चले इस डिजिटल मीडिया की शक्ति का इस्तेमाल स्थानीय प्रतिभा को सपोर्ट करने में करें, देशावासियों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करें और अपनी परंपरा को समृद्ध बनाएं''


जेपी नड्डा ने भी खरीदा लोकल सामान
पीएम मोदी ने स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वोकल फॉर लोकल देशभर में गति पकड़ रहा है. वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत कई नेताओं ने स्वदेशी सामान की खरीदारी की है. इसी क्रम में उत्तराखंड के सीएम को लोकल मार्केट से स्थानीय उत्पाद खरीदते हुए देखा गया. सीएम धामी का सामान खरीदता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें- Deepotsav 2023: दीपोत्सव कार्यक्रम में अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, बोले- 'यह समाज को जोड़ने का है आयोजन'