Haridwar News: उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की हलचल तेज हो गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे लागू करने को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम धामी ने सोमवार को अपने बयान में कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा राज्य सरकार को नए साल में जल्द ही सौंप दिया जाएगा. जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रदेश बहुत जल्द यूसीसी लागू हो सकता है.


हरिद्वार में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी के आचार्य पद पर 25 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित दिव्य आध्यात्मिक सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करने के लिए हमने जो विशेषज्ञ समिति गठित की थी, उसने अपना काम पूरा कर लिया है. नए साल में हमें जल्द ही उसका मसौदा मिल जाएगा और हम उसे लागू करने की दिशा में बढ़ेंगे.


विधानसभा चुनाव में UCC लागू करने का किया था वादा  
धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने का निर्णय अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण या जम्मू—कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने जितना ही महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर या जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने की मांग कई वर्षों से की जा रही थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी प्रकार, पिछले साल राज्य में हुए विधानसभा चुनावों से पहले हमने फिर सत्ता में आने पर समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था. 


मुख्यमंत्री की जल्द राज्य में समान नागरिक संहिता को लागू करने की घोषणा का कार्यक्रम में मौजूद सभी साधु-संतों ने ताली बजाकर स्वागत किया और उन्हें साधुवाद दिया.धामी ने कहा कि उनकी सरकार ने प्रदेश में कई कठिन फैसले लिए जिनमें भूमि जिहाद भी शामिल है.उन्होंने कहा कि इसके तहत उत्तराखंड में सरकारी जमीनों पर हुए 5000 एकड़ से भी अधिक अतिक्रमण को सरकार द्वारा खाली कराया गया.


ये भी पढ़ें: Noida Police: नोएडा में व्यक्ति ने की पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी, पुलिस ने किया गिरफ्तार