Uttarakhand News: 'लैंड जिहाद' को लेकर उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) के फैसले की विपक्ष के विधायकों द्वारा की गई तारीफ के बाद मुख्यमंत्री का साफ कहना है कि उत्तराखंड में लैंड जिहाद (Land Jihad) को लेकर बड़ा फैसला लिया है, ताकि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाए जा सकें. सीएम ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, लेकिन यदि विपक्ष के लोग भी इसकी सराहना कर रहे हैं, तो यह अच्छी बात है. उनका कहना है कि लैंड जिहाद से संबंधित जितने भी मामले उत्तराखंड में हैं उन पर सब पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की जाएगी.


प्रधानमंत्री मोदी के विजन, वाइब्रेंट विलेज योजना को आगे बढ़ाने के लिए केंद्रीय मंत्री का लगातार उत्तराखंड दौरा हो रहा है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखंड दौरे पर रहे और सीमावर्ती क्षेत्रों के गांव में रात्रि विश्राम किया. अब 16 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल कुमाऊ पिथौरागढ़ दौरे पर आ रहे हैं. यहां वह सीमावर्ती गांव में रात्रि विश्राम करेंगे. प्रधानमंत्री के इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सराहना की है. 


पीएम मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव- सीएम
सीएम धामी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है. सीमावर्ती गांव में समानांतर विकास से लगातार केंद्रीय मंत्री के दौरे हो रहे हैं. उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है कि केंद्रीय मंत्री उत्तराखंड के सीमावर्ती गांव में विश्राम कर रहे हैं. इससे वहां पर विकास को गति मिलेगी और सीमाओं की सुरक्षा के लिए भी यह महत्वपूर्ण रहेगा.


आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार- सीएम
2022 में बीजेपी द्वारा बनाए गए दृष्टि पत्र को लेकर भी कवायद तेज हो गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने सभी विभागों से दृष्टि पत्र को लेकर रिपोर्ट मांगी है, ताकि यह आकलन हो सके कि दृष्टि पत्र के तहत राज्य सरकार द्वारा कितना काम किया गया है. वहीं संगठन भी इसके लिए लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. मुख्यमंत्री धामी का कहना है कि दृष्टि पत्र सरकार का विजन डॉक्यूमेंट है और उस पर तेजी से काम चल रहा है. उनका कहना है कि बीजेपी ने उत्तराखंड के विकास के लिए आगामी 10 सालों का रोड मैप तैयार किया है, जो दृष्टि पत्र में साफ झलकता है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर दृष्टि पत्र के तहत काम किया जा रहा है, ताकि दृष्टि पत्र के जो भी बिंदु हैं उन पर काम हो सके और घोषणाएं भी पूरी की जा सकें.


Asad Ahmed Encounter: असद अहमद के एनकाउंटर को लीड करने वाले नवेंदु कुमार का पहला बयान, बताई मुठभेड़ की पूरी कहनी