उत्तराखंड में मानसून के कमजोर पड़ने के बाद अब एक बार फिर से दो धामों को लिए हेली सेवा शुरू होने जा रही है. जॉली ग्रांट हेलीपैड से 15 सितंबर से एमआई 17 एक बार फिर से अपनी नियमित उड़ान भरेगा. जिसके बाद चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी. 

बता दें कि बरसात शुरू होने से पहले 17 जून तक ही चार धामों के लिए उड़ान सेवा संचालित थी. 18 जून के बाद से खराब मौसम के चलते हेली सेवाओं पर रोक लगा दी गई थी. अब मानसून सीजन की समाप्ति पर जॉली ग्रांट हेलीपैड से फिर से हेली सेवा शुरू हो रही है. 

दो धामों के लिए फिर शुरू होगी हेली सेवा

15 सितंबर से एमआई 17 एक बार फिर से अपनी नियमित उड़ान भरेगा. इस दौरान यहां से प्रतिदिन दो उड़ानें संचालित की जाएंगी. एक उड़ान में कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर जॉली ग्रांट से दो धामों के लिए उड़ान भरी जाएगी. 

बता दें कि एसडीआरएफ मुख्यालय जॉली ग्रांट के पास स्थित हेलीपैड से इस यात्रा सीजन में रुद्राक्ष एविएशन कंपनी द्वारा दो धामों के लिए हेलीकॉप्टर उड़ानें शुरू की गई थीं. ये उड़ानें बरसात शुरू होने से पहले 17 जून तक संचालित की जा रही थीं. जिसके बाद बारिश की वजह से इन्हें अस्थायी तौर पर रोक दिया गया था. 

इस बार दीपावली त्यौहार से पहले ही दो धाम बंद हो जाएंगे, जिस कारण हेलीकॉप्टर उड़ानें 18 अक्टूबर तक ही संचालित की जाएंगी. कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि जॉली ग्रांट से दो धामों के लिए यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी उत्साह रहा है. जिस कारण कंपनी लगातार तीसरे साल यह उड़ानें संचालित कर रही है.

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बुकिंग

रुद्राक्ष एविएशन ने जॉली ग्रांट से दो धामों के लिए एम आई 17 का एक तरफ का किराया 1 लाख 25 हजार और अगर रात्रि विश्राम वाले यात्री है तो उनके लिए 1 लाख 35 हजार रखा है. किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है, जिसकी बुकिंग शुरू की जा चुकी है. 

इस हेली सेवा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बुकिंग कराई जा सकती है. रुद्राक्ष एविएशन के ऑपरेशन मैनेजर राज शाह ने इस बात की जानकारी दी है.