Char Dham Yatra: उत्तराखंड ( Uttarakhand) में चारधाम (Chardham) की यात्रा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कराने वालों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. गौरतलब है कि वेबसाइट पर चार धाम की यात्रा के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया अब भी जारी है. ऐसे मे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चारधाम की यात्रा में काफी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है.

किस तारीख को खुलेंगे यमुनोत्री, गंगोत्री व केदारनाथ धाम के कपाट

इसी के साथ बता दें कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. वहीं 6 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले जाएंगे और 8 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में चारधाम यात्रा को लेकर पर्यटन विभाग खासी तैयारी कर रहा है. यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को अनिवार्य किया गया है. जिन तीर्थयात्रियों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वे पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationtouristcare.uk.gov.in पर जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेश करा सकते हैं.

बता दें कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से इस बार रजिस्ट्रेशन के अलावा क्यूआर कोड भी जारी किया जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि ये पता लगाया जा सकेगा कि रजिस्ट्रेशन करने वाले यात्रियों ने दर्शन किए हैं या नहीं साथ ही उनके वाहनों को ट्रैक करने में भी आसानी होगी. यात्री ध्यान दें कि क्यूआर कोड़ रिस्ट बैंज में रहेगा और सभी धाम पर इसे स्कैन किया जाएगा. इससे पर्यटन विभाग तीर्थयात्रियों की ट्रैकिंग आसानी से कर सकेगा.

चार धाम यात्रा के लिए कितने यात्रियों ने अब तक कराया है रजिस्ट्रेशन

  • 3 मई से 31 मई तक होने वाली यमुनोत्री धाम के लिए 15 हजार 829 तीर्थ यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
  • गंगोत्री धाम के लिए अब तक 16 हजार 804 यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
  • केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले यात्रियों की संख्या 41 हजार 107 है.
  • बद्रीनाथ धाम के लिए भी अब तक 29 हजार 488 यात्री पंजीकर करा चुके हैं.
  •  कुल मिलाकर अब तक चारधाम की यात्रा के ले 1 लाख 2 हजार 508 तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.

तीर्थयात्रियों ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

वहीं अधिकारियो के मुताबिक तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन व वेरिफिकेशन की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. रजिस्ट्रेशन कराने वाले हर तीर्थयात्रा का डाटा संबंधित जिले के जिलाधिकारी और एसएसपी के साथ भी शेयर किया जा रहा है. ताकि स्थानीय प्रशासन आसान से ये पता लगा सके कि किस दिन यात्रियों की संख्या कितनी रही. ऐसा कर स्थानीय स्तर पर यात्रियो के लिए उचित व्यवस्थाएं की जा सकेंगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं

वहीं बता दें कि चारधाम यात्रा संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उतराखंड पर्यटन विकास परिषद ने कई टोलफ्री नंबर भी जारी किए हैं. जैसे गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, मध्य प्रदेश, समेत अन्य राज्यों के तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 1364 या 0135-1364 (अन्य प्रदेशों के लिए), 0135-2559898, 0135-2552627 व 0135-3520100 पर कॉल कर मौजूद कर्मियो से यात्रा से संबंधित कोई भी जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें

PM मोदी को चेतावनी देने वाले मौलाना तौकीर रजा का 24 घंटे के भीतर यू-टर्न, जहांगीरपुरी और लाउडस्पीकर पर कही ये बात

Sitapur News: अस्पतालों का ताबड़तोड़ निरीक्षण कर रहे हैं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, पहुंचे सीतापुर तो मिली ये खामियां