Uttarakhand Char Dham Yatra: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू होने की तारीखों का ऐलान हो चुका है. तो वहीं इस बार चार धाम यात्रा के लिए लोगों में क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के रजिस्ट्रेशन हो रहे है. पिछले एक हफ्ते में ही 14 लाख से ज्यादा लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण में तेजी बरकरार है.


पंजीकरण का आंकड़ा 14 लाख के पार पहुंच चुका है. मंगलवार को हुए 74,503 पंजीकरण कराए गए जिस के बाद रजिस्ट्रेशन की संख्या 14 लाख के पार पहुंच चुकी है. ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जब की चार धाम की यात्रा मई माह में शुरू होगी लेकिन चारधाम के लिए यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. अब तक ये आंकड़ा 14 लाख को पार कर चुका है.


अब तक यमुनोत्री के लिए 2,39,167, गंगोत्री के लिए 2,58,456, केदारनाथ के लिए 4,79,551, बद्रीनाथ के लिए 4,02,517 और हेमकुंड साहिब के लिए 20,997 पंजीकरण हो चुके है. चारधाम यात्रा के लिए टैक्सी, जीप, बस, मिनी बस के ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया ने भी पकड़ी तेजी 300 से ज्यादा कार्ड बन चुके हैं. 700 से ज्यादा आवेदन कतार में है.


2023 में चार धाम यात्रा में लगभग 55 लाख से ज्यादा यात्रियों ने चार धाम की यात्रा की थी. वहीं अब इस बार सरकारी आंकड़ों की अगर मानें तो यह संख्या बढ़ सकती है. इसको लेकर सरकार भी लगातार काम कर रही है. रजिस्ट्रेशन की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है पिछले 1 हफ्ते की अंदर ही ये संख्या 14 लाख को पार कर चुकी है. पर्यटन विभाग के अनुसार पिछले साल 55 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने चार धाम यात्रा की थी. इस बार ये संख्या बढ़ सकती है. आपको बता दें उत्तराखंड प्रशासन की तरफ से चारधाम यात्रा शुरू करने को लेकर सारी तेयारियां पूरी कर ली गई है.


ये भी पढ़ें: Nainital News: नैनीताल की हवा लगातार हो रही प्रदूषित, वैज्ञानिकों की 5 साल तक चली शोध में हुआ खुलासा