Char Dham Yatra 2024: प्रदेश में 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा को लेकर दावे किए जा रहे हैं कि यात्रा सुगम और अच्छी चल रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही दिखाई दे रही है. यात्रा पर आने वाले यात्रियों को इन दिनों जमा से दो चार होना पड़ रहा है. बदरीनाथ धाम तक पहुंचना तीर्थयात्रियों के लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है. धाम से लेकर यात्रा पड़ावों तक जगह-जगह तीर्थयात्री जाम में फंसे रहे.


चारधाम के लिए अपनी आस्था और विश्वास के साथ निकले तीर्थ यात्रियों के लिए उनकी मंजिल केदारनाथ धाम जरूर है लेकिन उसके पहले की मुश्किलों से जूझना हर किसी के बस की बात नही है. यात्रा पड़ावों से लेकर धाम तक परीक्षा ले रही है. रविवार को धाम पहुंच रहे और वहां से लौट रहे तीर्थयात्रियों को कई जगहों पर घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है तो वहीं हाईवे पर जगह-जगह ऑलवेदर रोड परियोजना का काम चल रहा है.


जाम के झाम से जूझ रहे तीर्थ यात्री
तीर्थ यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी चमोली चाड़े से शुरू होती है, जो बदरीनाथ धाम तक जारी रहती है. दरअसल, धाम में मास्टर प्लान के तहत मुख्य बाजार में पत्थर बिछाने का काम चल रहा है, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें आ रही हैं. तीर्थ यात्रियों को घंटों अपने वाहनों में बैठकर ही जाम के खुलने का इंतजार करना पड़ रहा है. वैसे तो केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए नियमित हेलिकॉप्टर सेवा शुरू कर दी गई है. 10 मई से हेलिकॉप्टर सिर्फ केदारनाथ के श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भर रहा था.


रविवार सुबह करीब साढे़ छह बजे जौलीग्रांट से रुद्राक्ष एविएशन के हेलिकॉप्टर ने जौलीग्रांट से दो धामों के कुल 20 श्रद्धालुओं को लेकर उड़ान भरी. जौलीग्रांट से दो धामों की यात्रा एक दिन में करने के लिए एक व्यक्ति का किराया एक लाख 11 हजार रुपये रखा गया है. जबकि गुप्तकाशी और बदरीनाथ में दो रात्रि विश्राम के लिए एक व्यक्ति को एक लाख 30 हजार रुपये चुकाने होंगे. 


तीन आईएएस बनाए गए नोडल अधिकारी
वहीं यात्रा को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद सरकार ने राज्य के तीन वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को यात्रा की जिम्मेदारी सौंपी है, इन सभी को अलग अलग जिलों का नोडल अधिकारी बनाया गया है. ताकि यात्रा के दौरान तीर्थ यात्रियों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े. वहीं इस यात्रा के दौरान अब तक तीन यात्रियों की मौत की बात सामने आ रही है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन में पहुंचेंगे 18 मंत्री, 12 सीएम, ये दिग्गज नेता आएंगे नजर