देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से जुड़े एक मामले में नैनीताल हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं, जिसको लेकर बीजेपी का क्या कहना है ये जानने के लिए एबीपी सवांददाता बलराम पांडेय ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल से खास बातचीत की. बातचीत के बीच ये जानने की कोशिश की गई कि आखिर कोर्ट के आदेश के बाद पार्टी और सरकार का क्या स्टैंड है.


जांच के लिए तैयार
प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि कोर्ट ने निर्णय दिया है इसलिए हम कोर्ट में आगे जाएंगे. कोर्ट ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं, अभी कोई दोष सिद्ध नहीं हुआ है. लेकिन, जब पूछा गया कि पद पर बने रहते क्या निष्पक्ष जांच संभव है तो उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम है आरोप लगाना जबकि कांग्रेस खुद भ्रष्टाचार में लिप्त रही है. हम हर जांच के लिए तैयार हैं.


बदनाम करने की कोशिश की जा रही है
ये भी सवाल उठाया गया कि बीजेपी का हमेशा से स्टैंड रहा की भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति रहे और इसका सबसे बड़ा उदाहरण कर्नाटक के तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा हैं जिन्हें आरोप के बाद कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. बीजेपी प्रवक्ता विनोद सुयाल ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री एक स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं, सिर्फ उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. मुख्यमंत्री हर जांच के लिए तैयार हैं.



यह भी पढ़ें:



उत्तराखंड: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की मुश्किलें बढ़ी, हाईकोर्ट का आदेश- सीबीआई करेगी भ्रष्टाचार के आरोपो की जांच


बीजेपी विधायक अलका राय की प्रियंका गांधी को चिट्ठी, पूछा- मुख्तार अंसारी को क्यों बचा रही है कांग्रेस?