उत्तराखंड में कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज होती जा रही हैं. इसको लेकर खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी एक हल्का सा इशारा दिया है. काफी समय से उत्तराखंड में कैबिनेट के कई पद खाली पड़े हैं, जिन्हें भरने के लिए काफी लंबे समय से मांग उठती चली आ रही है. अब बता दें, विधायकों के लिए यह खुशखबरी का मौका हो सकता है, क्योंकि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार किया जा सकता है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिल्ली दौरा भी इसको लेकर माना जा रहा है. चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब दिल्ली से लौटे तो मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने दिल्ली में सब कुछ बढ़िया है कहकर लोगों की उत्सुकता बढ़ा दी.
हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है- सीएम पुष्कर सिंह धामी
वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इशारों में कैबिनेट विस्तार की बात का भी इशारा दिया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है और यहां पर सभी से मिलजुल कर विचार करके ही कोई फैसला लिया जाता है. फिलहाल विचार किया जा रहा है और इसके लिए उच्च स्तर पर बातचीत चल रही है, जल्द ही इस विषय पर कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा.
अगले कुछ दिनों में कई विधायक बन सकते हैं मंत्री
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का इशारा था कि जल्द ही कैबिनेट का विस्तार हो सकता है, इसके लिए तैयारी चल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड के तमाम विधायकों में से कुछ को मंत्री बनाया जा सकता है.
'हम लोग जेल चले जाएंगे...मार देंगे बीजेपी वाले', विधायक पूजा के आरोपों पर अखिलेश यादव ने दिया जवाब