Uttarakhand Budget Session 2023: उत्तराखंड में सत्र के दौरान निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने नियम 58 के तहत जिला पंचायत हरिद्वार में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तथ्यों के साथ बड़ी शिकायत की है. निर्दलीय विधायक उमेश कुमार का आरोप है कि जिला पंचायत हरिद्वार में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है, निर्माण कार्यों के ठेके अपने परिचितों और रिश्तेदारों के दिए जा रहे हैं. इतना ही नहीं शिकायत करने पर उनके क्षेत्र के विकास कार्य व निर्माण कार्यों के टेंडर भी रोक दिए गए. सदन ने निर्दलीय विधायक उमेश कुमार की शिकायत को मंजूर किया है. विधायक उमेश कुमार का कहना है कि जिला पंचायत हरिद्वार में भ्रष्टाचार समाप्त होने तक वह अपना आंदोलन जारी  रखेंगे.


गैरसैंण सदन में आज विशेषाधिकार हनन मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए है. आपको बता दें कि जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने विशेषाधिकार हनन के मामला उठाया था. इसी मामले पर सदन में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया था. आज सदन में पीठ को प्रमाणित प्रति दिखाकर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि पीठ को गुमराह किया गया है और मामला कोर्ट में विचाराधीन बताकर गलत जानकारी दी गई थी. वहीं विधायक आदेश चौहान ने प्रमाणित प्रति के साथ बताया कि मामला कोर्ट में गया ही नहीं है. पीठ को बताया गया था कि विधायक आदेश चौहान के पास छह साल से एक ही गनर है, विधायक ने पीठ के सामने पक्ष रखते हुए कहा कि इसमें भी पीठ को गुमराह किया गया. मेरे पास पिछले छह महीने से कोई नहीं हैं. 


वहीं इस मामले पर नेता प्रतिपक्ष पाल आर्य ने कहा कि यह गंभीर मामला था क्योंकि कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार कार्रवाई की मांग उठा रही थी. उधम सिंह नगर द्वारा पीठ को गलत जानकारी दी गई यह कोर्ट से ली गई जानकारी में पुख्ता हो गया है. वहीं अजय चौहान ने भी इस मामले पर पीठ के संरक्षण पर धन्यवाद दिया है उन्होंने कहा कि पीठ ने इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही इस मामले पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि पीठ को  इस मामले पर कुछ गलत जानकारियां दी गई थीं, जिस पर पीठ ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए.


सदन अंदर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी


 इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई शांतिपूर्वक तरीके से चली. सत्ता पक्ष और विपक्ष में कई मामलों को लेकर बहस हुई लेकिन विपक्ष ने आज किसी मुद्दे पर हंगामा नहीं किया. इस पर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि आज सत्ता पक्ष और विपक्ष ने शांतिपूर्वक तरीके से सदन की कार्रवाई को चलाया है. उन्होंने यह भी कहा कि सदन के भीतर किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.


Varanasi News: वाराणसी को मिलेगा देश का पहला 'अर्बन ट्रांसपोर्ट रोपवे', पीएम मोदी इस दिन देंगे सौगात