Uttarakhand Budget 2023 News: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 13 मार्च से गैरसैंण में शुरू हो रहा है, जो हंगामेदार होने के आसार हैं. ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद बीजेपी सरकार का गैरसैंण में ये दूसरा सत्र होगा, इससे पहले जब त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था उसी दौरान वहां सत्र हुआ था. इस बार बजट सत्र में खास बात यह है कि सत्र की शुरुआत मुख्यमंत्री के कार्य दिवस सोमवार से हो रही है, जिसको लेकर विपक्ष आक्रामक नजर आ रहा है. 


बता दें कि उत्तराखंड सरकार का वित्तीय वर्ष 23- 24 के लिए बजट सत्र 13 मार्च से शुरू होगा जो 18 मार्च तक चलेगा. सरकार जहां बजट सत्र की तैयारियों में जुटी है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है. सरकार का प्रयास है कि जनता के सुझावों से एक अच्छा बजट प्रदेश की जनता के हित में पेश किया जाए, जिसमें सरकार अगले हफ्ते से प्रदेश भर में तमाम बुद्धिजीवी लोगों और आम लोगों से सुझाव लेगी. इसके लिए कई माध्यमों से सुझाव लिए भी जा रहे हैं, वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने जनता के हित में बजट पेश किया है उसी तरह से राज्य सरकार भी जनता के सुझाव लेकर जनता के हित में बजट पेश करेगी.


इन मुद्दों को लेकर धामी सरकार को घेरेगा विपक्ष


इस बार बजट सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी, ये इसलिए खास है क्योंकि सत्र के दौरान सोमवार के दिन मुख्यमंत्री को अपने विभागों के जवाब देने होते हैं. पिछले कई सालों से ऐसा कोई सत्र नहीं हुआ जिसकी शुरुआत सोमवार से की गई हो. इसको लेकर विपक्ष लंबे समय से आक्रामक भी रहा है, विपक्ष का आरोप रहा है कि सोमवार के दिन सरकार सत्र इसलिए नहीं करती क्योंकि मुख्यमंत्री को अपने विभागों के जवाब देने होते हैं. इस बार ऐसा हो रहा है जब सत्र की शुरुआत सोमवार से होगी, इसको लेकर विपक्ष आक्रामक है. वहीं विपक्ष ने कई मद्दे तैयार कर लिए हैं, जिसमें अंकिता भंडारी मामला, रोजगार पर हुई लाठीचार्ज, जोशीमठ, जैसे कई मुद्दे को विपक्ष की झोली में है जिनके जरिए सरकार को जमकर घेरा जाएगा.


पुरजोर तरीके से आवाज उठाएगा विपक्ष


विधानसभा का बजट सत्र कई मायनों में सरकार के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी और विकास का एजेंडा तय करेगी. वहीं विपक्ष के लिए भी यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि विपक्ष अपनी आवाज को सदन के भीतर पुरजोर तरीके से उठा सकता है. जिस तरह से सत्र की शुरुआत से ही पहले विपक्ष का आक्रामक रूप नजर आ रहा है, उससे साफ संदेश है कि गैरसैंण में विधानसभा का सत्र हंगामेदार होगा.


Ayush Scam: पूर्व मंत्री पर 1.60 करोड़ रिश्वत लेने का आरोप, STF ने पीएस राजकुमार को बनाया गवाह