Uttarakhand Board Results: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट कल जारी होगा. जानकारी के मुताबिक, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत शाम 4 बजे परिणाम घोषित करेंगे. उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं होने के बाद से छात्रों को दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (UBSE Board Results 2022) का इंतजार है. इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Uttarakhand Board Results 2022) कल जारी किए जाएंगे.


उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा रिजल्ट (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) की तैयारी पूरी कर ली गई है. एक बार घोषित होने के बाद नतीजे उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे. ऐसा करने के लिए येकेबीएसई की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है (ubse.uk.gov.in)


कोरोना माहामारी की वजह से पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसके बाद इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए इस बार छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे.


जानें- कैसे चक करें रिजल्ट



  • उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट (ubse.uk.gov.in) या (uaresults.nic.in) पर जाएं.

  • इसके बाद होम पेज पर Results/Admit Cards क्लिक करें.

  • 10वीं या 12वीं, जो भी रिजल्ट आपको चेक करना हो उसपर क्लिक करें

  • इसके बाद आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च