Garhwal News: गढ़वाल मंडल (Garhwal Divison)  के पहाड़ी जिले में 10वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं, जिसके बाद इलाके में खुशी का माहौल है. पहाड़ी जिले से बोर्ड के परिणाम आने के बाद गढ़वाल मण्डल के अपर शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट (Mahavir Singh Bisht) ने खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले उन काबिल क्षेत्रों ने ये सिद्ध कर किया है कि पहाड़ों में रहकर भी बेहतर परिणाम हासिल किए जा सकते हैं.


देहरादून के परिणामों को लेकर चिंता जाहिर की


अपर शिक्षा निदेशक महावीर बिष्ट ने देहरादून के परीक्षा परिणामों पर चिंता जाहिर की है. उन्होने कहा कि तमाम स्टडी कोचिंग सैंटर होने के बावजूद भी देहरादून परीक्षा परिणामों में पिछड़ा है जबकि पहाड़ी जिलों के काबिल होनहार छात्रों ने बोर्ड परीक्षाओं में बाजी मारी है जो काबिले तारिफ हैं. उन्होने बताया कि मूलभूत सुविधाओं की कमी होने के बाद भी पहाड़ी जिले से बेहतर परिणाम का आना खुशी की बात है.


अपर शिक्षा निदेशक ने आगे बताया कि गढ़वाल मण्डल से इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम इस बार 81.27 प्रतिशत रहा है जिसमें इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में रूद्रप्रयाग जिले से इस बार के परिक्षा परिणाम बेहतर रह. जिससे ये जिला गढ़वाल मंडल के टॉप में रहा है जबकि हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों में उत्तरकाशी जिले से बेहतर परीक्षा परिणाम आए हैं जिससे ये जिला हाईस्कूल की परीक्षा परिणामों में गढ़वाल मण्डल के टॉप में रहा है.


छात्रों को दी बधाई


अपर शिक्षा निदेशक ने  प्रदेश में हाईस्कूल टॉप करने वाले टिहरी जिले के छात्र मुकुल को बधाई दी है जबकि इंटरमीडिएंट में टॉप करने वाली छात्रा दिया रावत को भी बधाई दी है जो कि हरिद्वार की रहने वाली हैं वहीं अपर निदेशक ने बोर्ड परीक्षा में सफल न हो पाने वाले छात्रों को हौसला न हारने की सलाह देकर मेहनत करने की प्ररेणा दी है.


ये भी पढ़े:-


Uttarakhand News: चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व CM हरीश रावत ने तोड़ी चुप्पी, जानें- क्या कहा?


Uttarkashi Bus Accident: पास देते हुए खाई में गिरी थी पन्ना के तीर्थयात्रियों की बस, हादसा देखकर घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे ये लोग