Uttrakhand BJP News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt) ने नई टीम के गठन के बाद मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड (Uttarakhand) में जो अपनी नई टीम बनाई है वो केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद गठित की गई है. उन्होंने कहा कि ये टीम आगामी 2024 के चुनावों के लिए अभी से काम करना शुरू कर देगी. इस नई टीम में हर तरह से युवाओं और अनुभवी नेताओं को तरजीह दी गई है ताकि सरकार और संगठन में समन्वय के हिसाब से काम हो सके.
नई टीम को लेकर क्या बोले महेन्द्र भट्टमहेंद्र भट्ट ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन के बाद अब प्रकोष्ठ के गठन का काम शुरू किया जाएगा और 15 सितंबर तक सभी प्रकोष्ठ गठित कर दिए जाएंगे. उसके बाद जिला स्तर पर नई टीम बनाई जाएगी. महेंद्र भट्ट ने ये भी बताया कि 'हर बूथ कितना मजबूत' कार्यक्रम का मूल्यांकन किया जाएगा ताकि बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं को मजबूत किया जा सके. भट्ट ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव चंपावत विधानसभा चुनाव की तरह ही लड़े जाएंगे ताकि पांचों सीटों पर जीत हासिल की जा सके.
लोकसभा चुनाव में BJP को रोकने के लिए क्या उत्तर प्रदेश में भी बनेगा 'महागठबंधन'?
परिवारवाद के आरोप पर दिया जवाबदरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की नई टीम पर परिवारवाद और अनुभवी नेताओं की अनदेखी का भी आरोप लगा रहा है. इस बारे में जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा कि कार्यकारिणी में किसी भी तरह परिवारवाद नहीं अपनाया गया है. सभी कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक जिम्मेदारी दी गई हैं और जिन कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई हैं वह लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि भट्ट की नई टीम को लेकर कई सीनियर नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. माना जा रहा है कि वो इसकी शिकायत दिल्ली तक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
रमाकांत यादव से जेल में मिले अखिलेश तो बरसीं मायावती, कहा- मुस्लिम नेताओं से मिलने क्यों नहीं जाते?