नई दिल्ली: उत्तराखंड के बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन कोरोना संक्रमण के चलते हो गया. उनका इलाज दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में चल रहा था. जीना अल्मोड़ा जिले की साल्ट विधानसभा से एमएलए थे. आपको बता दें कि, कुछ ही दिन पहले ही उनकी पत्नी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई थी. गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पांव पसार रहा है. बुधवार को राजधानी में आठ हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए.
उत्तराखंड से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन, दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था कोरोना संक्रमण का इलाज
ABP Ganga | 12 Nov 2020 08:41 AM (IST)
कोरोना संक्रमण एक बार से खतरनाक होता जा रहा है. अल्मोड़ा जिले से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का निधन हो गया. वे कोरोना से पीड़ित थे और दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था.
फाइल फोटो-ANI