Uttarakhand CM: उत्तराखंड (Uttarakhand) में बीजेपी विधानसभा चुनाव में बहुमत पाने के बाद अब नए सीएम की तलाश कर रही है. इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. अब इस मामले में उत्तराखंड के बीजेपी अध्यक्ष (BJP Chief) के बयान ने विराम दे दिया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक (Madan Kaushik) ने कहा है कि, "उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर 20 मार्च तक फैसला होगा."


क्या मिला निर्देश
उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिलने के बाद भी सीएम को लेकर तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसका कारण है कि राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए. जिसके बाद अब उनके दोबारा सीएम बनने को लेकर पार्टी द्वारा अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है. जिसके कारण अब कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक ने इन सभी चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि "उत्तराखंड के नए सीएम के नाम पर 20 मार्च तक फैसला होगा. बीजेपी संगठन द्वारा नवनिर्वाचित विधायकों को होली के बाद देहरादून में रहने का निर्देश दिया गया है."



कितनी मिली है सीट
बता दें कि बीजेपी को विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. ऐसे में पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत है. लेकिन राज्य के सीएम और पार्टी का सीएम चेहरा रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट पर चुनाव हार गए. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मिलकर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं राज्य में कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी चुनाव हार गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Yogiraj-2 : होली के बाद 20-21 मार्च को शपथ ले सकती है योगी आदित्यनाथ की सरकार, इतने लोगों को बनाया जा सकता है मंत्री


Gautam Gambhir ने अरविंद केजरीवाल को लिखा लेटर, खालिस्तान से जुड़ी भावनाओं पर नजर रखने की अपील की