Uttarakhand BJP Candidate List: उत्तराखंड में बीजेपी ने 3 लोकसभा सीटों नैनीताल, टिहरी और अल्मोड़ा पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. लेकिन, पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद कयासों का बाजार गरम हो गया है. माना जा रहा है दोनों सीटों पर प्रत्याशी बदले जा सकते हैं. 

 

हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री पूर्व मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सांसद है जबकि पौड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सांसद है. इन दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं हुआ है, जिसके बाद चर्चाएं तेज हैं. 

 

हरिद्वार से रमेश पोखरियाल के सामने सबसे बड़े दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत हैं.  अगर निशंक का टिकट कटता है तो उनकी जगह त्रिवेंद्र सिंह रावत को प्रत्याशी बनाया जा सकता है. वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट से और भी कई दावेदार देखे जा रहे हैं. बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के साथ पूर्व मंत्री यतीश्वरानंद का नाम भी लिस्ट में शामिल है.

 

तीन पूर्व सीएम के बीच फंसा पेंच

पौड़ी लोकसभा सीट की बात की जाए तो यहां मौजूदा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की दावेदारी के साथ साथ पूर्व राज्यसभा सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के नाम की चर्चा है. इस लिस्ट में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल का नाम भी शामिल है. लेकिन, पौड़ी से बड़े और प्रबल दावेदार के तौर पर अनिल बलूनी का नाम सबसे आगे है.

 

उत्तराखंड राज्य बीजेपी के लिए हमेशा से मुफीद रहा है इसलिए बीजेपी इसे लेकर काफी आश्वस्त है. 2014 से अब तक बीजेपी का ही राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर कब्जा रहा है. बीजेपी अपनी जीत की हैट्रिक के लिए पूरी तरह से आश्वस्त है इसलिए उत्तराखंड की बची हुई दोनों सीटों पर मौजूदा सांसदों को भी रिपीट किया जा सकता है.

 

इस बार इन दो बची हुई सीटों पर 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों का नसीब टकरा रहा है. अब किस पूर्व सीएम की किस्मत जागती है ये देखने वाली बात होगी. ऐसे में रमेश पोखरियाल निशंक, तीरथ सिंह रावत और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत इन दो सीटों पर अपनी पत्ता सेट करने में लगे हैं.