भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में बीजेपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ी है. उत्तराखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजों ने बीजेपी को राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया है. बीजेपी ने पंचायत चुनावों में बड़ी जीत दर्ज की है.
उत्तराखंड में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार जीत हासिल की है. अब तक प्राप्त सूचना के अनुसार, विभिन्न जनपदों की जिला पंचायत सीटों पर कुल 358 में से 125 सीटों पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी विजयी घोषित किए जा चुके हैं. वहीं कांग्रेस समर्थित 83 उम्मीदवारों को भी मतदाताओं ने समर्थन प्रदान किया है. इसके अतिरिक्त, 150 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी चुनाव में सफलता प्राप्त की है.
निर्दलीय प्रत्याशियों ने बीजेपी को समर्थन का किया ऐलान
पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने वाले निर्दलीय प्रत्याशियों में से अधिकांश का झुकाव भारतीय जनता पार्टी की ओर देखा गया है, जिनमें से कई ने सार्वजनिक रूप से भाजपा को समर्थन देने की घोषणा भी की है. इस प्रकार कुल विजयी प्रत्याशियों में बड़ी संख्या में ऐसे सदस्य शामिल हैं, जो भाजपा समर्थक माने जा रहे हैं.
किस पार्टी ने उतारे कितने प्रत्याशी?
आपको बता दें कि, जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 322 सीटों पर अपने अधिकृत प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. जबकि कांग्रेस पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य की 358 सीटों में से 198 सीटों पर अपने अधिकृत उम्मीदवार पर दांव आजमाया था. प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिसमें प्रशासनिक और सुरक्षा तंत्र ने प्रभावी सहयोग किया.
उत्तराखंड में साल 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इन चुनावों को सत्ता का सेमीफाइनल कहा जा सकता है. फिलहाल 2027 में सत्ता किसके पक्ष में जाती है, ये वक्त ही बताएगा. मगर पंचायत चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत ने कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं का उत्साह और मनोबल बढ़ा दिया है.
CM योगी बोले- 'नया भारत पहलगाम के अपराधियों को 'मिट्टी में मिलाने' का माद्दा रखता है'