Dehradun News: उत्तराखंड (Uttarakhand) के 4 जिलों में अगले 24 घंटों में हिमस्खलन का खतरा बढ़ गया है. यहां 3000 मीटर से ऊपरी इलाकों में एवलांच का खतरा बताया जा रहा है. इन जिलों में चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के नाम शामिल हैं. इसी के साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. वहीं अलर्ट को देखते हुए एक हेलीकॉप्टर भी स्टैंड बाय पर रखा गया है, जिससे लोगों को आसानी से राहत साम्रगी पहुंचाई जा सके.


जोशीमठ में भू-धंसाव का दंश झेल रहे उत्तराखंड के लिए अब नई मुश्किल आन पड़ी है. अब हिमस्खलन के खतरे का असर जोशीमठ में भी पड़ सकता है. जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते लोगों को विस्थापित किया जा रहा है. हालात बदतर होते जा रहे हैं. हालांकि सरकार लोगों की मदद करने का लगातार आश्वासन दे रही है.


इन 4 जिलों में एवलांच का खतरा
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक चमोली, पिथौरागढ़ ,रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में अगले 24 घंटों में 3000 मीटर से ऊपर इलाकों में एवलांच आ सकता है. इसी के मद्देनजर आपदा प्रबंधन विभाग ने चारों जिलों के जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमों के लिए अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ यहां निचले इलाकों पर भी पूरा खतरा बना हुआ है. 


बता दें कि उत्तराखंड लगातार दैवीय आपदा के दौर से गुजरता आ रहा है, अभी कुछ महीने बीते ही थे कि दोबारा एवलांच की आहट नजर आ रही है. इससे पहले पिछले साल 4 अक्टूबर को उत्तरकाशी में भयंकर हिमस्खलन आया था, जिसमें एनआईएम के पर्वतारोहियों का दल लौटते समय 17 हजार फुट की ऊंचाई पर हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. इस आपदा में कईं लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. 


यह भी पढ़ें:-


UP MLC Election Results 2023 Live: यूपी MLC चुनाव के नतीजों के रुझान आने शुरू, मतगणना स्थल पर सपा-BJP समर्थकों का हंगामा