Uttarakhand News: उत्तराखंड में रोपवे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जल्द ही प्रदेश में पर्यटकों के पसंदीदा क्षेत्र औली में रोपवे देखने को मिलेगी. यहां रोपवे नए सिरे से बनेगा जोशीमठ औली की डीपीआर बना कर ब्रिज, रोप वे, टनल एंड अदर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन आफ इंडिया (ब्रिडकुल) ने शासन को सौंप दी है. दो चरणों में तकरीबन 4.5 किमी लंबे इस रोपवे परियोजना की लागत लगभग 480 करोड़ रुपये आने की संभावना है.
इसके पहले चरण में यह रोपवे जोशीमठ में वर्तमान में स्थापित रोपवे के टावर नंबर तीन के निकट शुरू होकर औली तक बनाई जाएगी. इसके दूसरे चरण में इसे औली से गौरसों तक बनाया जाएगा, उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित जोशीमठ में जनवरी, 2023 में भूधंसाव की घटना शुरू हुई थी. इसमें जोशीमठ औली रोपवे कम भी रोकना पड़ा था.
दरार की वजह से रुका था संचालन
जोशीमठ में इसके पहले और दूसरे टावर के पास दरार आ गई थी इस लिए इसका संचालन बंद कर दिया गया था. सरकार ने ब्रिडकुल को यहां नए सिरे से रोपवे के निर्माण की संभावनाएं तलाश करने को कहा. ब्रिडकुल ने इसका सर्वे पूरा कर इसकी डीपीआर तैयार कर इसको अब सरकार को सौंप दिया है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ये काम शुरू हो सकता है.
रोपवे दो चरणों में बनेगा
इसमें काम में रोपवे को दो चरणों में बनाने का प्रस्ताव है. पहले चरण यानी जोशीमठ से औली के बीच 2.76 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा. इसके लिए 11 टावर लगाए जाएंगे इनमें आधुनिक मोनो केबल लगाया जाएगा. साथ ही इसमें बड़ी ट्राली कार के स्थान पर गोंडोला लगाया जाएगा.
एक गोंडोला में छह से सात व्यक्तियों के बैठने की क्षमता होती है. इसमें कुल 21 गोंडोला लगाने प्रस्तावित हैं. दूसरे चरण में औली से गोरसों के बीच 1.85 किमी लंबा रोपवे बनाया जाएगा. इसमें लगभग 7 टावर लगाए जाएंगे, इसमें नौ गोंडोले चलाए जाएंगे.
दो चरणों में बनने वाली इस रोपवे योजना में एक घंटे में 500 यात्रियों को सफर कराया जा सकेगा. ब्रिडकुल के प्रबंध निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि डीपीआर तैयार कर शासन को सौंप दी गई है. शासन से स्वीकृति मिलने के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
जोशीमठ में चलने वाला पहला रोपवे 1984-85 में बनाया गया था. तब से ही यह रोपवे यात्रियों के आकर्षण का केंद्र बना रहा, अब यह रोपवे बंद हो चुका है. इसके स्थान पर नया रोपवे बनाया जा रहा है. इससे यहां आने वाले तमाम पर्यटकों को नई रोपवे देखने को मिलेगी.