Rudraprayag News: गैरसैंण में विधानसभा के बजट सत्र की समाप्ति के बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी (Ritu Khanduri) ने कालीमठ पहुंचकर मां काली के दर्शन व पूजा अर्चना की, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने तिलवाड़ा में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार बजट सत्र बहुत अच्छा रहा, लेकिन जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने व्यवहार किया, वह उत्तराखंड की संस्कृति नहीं रही है. हो सकता है अन्य राज्यों में ऐसा होता हो, सदन में शांति से विधायक अपनी बात रखने के लिए स्वत्रंत हैं, मगर लोकतांत्रिक तरीके से बहस होनी चाहिए.


वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने गैरसैंण को जिला बनाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि वे खुद कोटद्वार से विधायक हैं और कोटद्वार को जिला बनाने की मांग कर रही हैं. छोटे जिले बनने से विकास की गति भी तेज होगी और जनता को सुविधाएं मिलेंगी. अगर सरकार गैरसैंण को जिला बनाती है, तो उन्हें बहुत खुशी होगी.


UP Politics: यूपी निकाय चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, औरैया में इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी


उत्तराखंड के विकास के लिए छोटे-छोटे जिलों की आवश्यकता- ऋतु खंडूरी
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने कहा कि उत्तराखंड के विकास के लिए छोटे-छोटे जिलों की आज भी आवश्यकता हैं. साल भर में तीन से चार माह गैरसैंण में सरकार का आना-जाना रहे, इसको लेकर सीएम से चर्चा हुई है. अगले 6 महीने में सरकार इस विषय पर योजना बनाएगी. उन्होंने कहा कि अगर गैरसैंण को जिला बनाया जाता है, तो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें खुशी होगी. प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए छोटे-छोटे जनपद बनाए जाने जरूरी हैं. इससे लोगों के लिए अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाने में आसानी होगी. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा के पंजीकरण को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार यात्रा में नया रिकॉर्ड कायम होगा.