Uttarakhand News: उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) का मानसून सत्र 5 से 8 सितंबर तक देहरादून (Dehradun) में होगा. इस सत्र में सरकार की ओर से अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में मार्च में बजट सत्र हुआ था. उसके बाद अभी तक विधानसभा का सत्र नहीं बुलाया गया है. वैसे तो छह माह के भीतर सत्र अवश्य आहूत होना चाहिए. पिछला सत्र आहूत हुए छह माह का समय होने जा रहा है.

बीते मार्च महीने में वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने वित्तीय साल 2023-24 के लिए 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया था. बजट में किसानों, पूर्व सैनिकों, युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया था. वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया था कि 2025 में उत्तराखंड को देश का अग्रणीय राज्य बनाने की दिशा में सरकार का इस साल का बजट अहम भूमिका निभाएगा. सरकार ने राज्य के विकास से लिए जो भी प्राथमिकताएं तय की हैं, उनकी झलक बजट में दिखाई देगी.

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने और क्या कहा था?

प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया था कि साल 2023-24 के बजट में समावेशी विकास, आखिरी व्यक्ति तक पहुंच और वंचितों को वरीयता, बुनियादी ढांचे का विकास, निवेश क्षमता विस्तार, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र को वक्त का तकाजा मानते हुए नीतिगत बदलाव के साथ बजटीय प्रावधान किए गए हैं. गौरतलब है कि पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि उत्तराखंड विधानसभा मानसून सत्र की शुरुआत 6 सितंबर से होगी और 12 सितंबर तक चलेगी. हालांकि, धामी कैबिनेट की बैठक में 5 सितंबर से ही मानसून सत्र बुलाने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें- Uttarakhand Fraud News: पिथौरागढ़ में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.55 करोड़ रुपये की ठगी, 26 लोगों को बनाया शिकार