Uttarakhand Election News: कांग्रेस ने 14 फरवरी को होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की. कांग्रेस प्रचारकों के 30 नेताओं की सूची में सोनिया गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा कांग्रेस ने गुलाम नबी आजाद, देवेंद्र यादव, हरीश रावत, गणेश गोडियाल, प्रीतम सिंह, सीएम अशोक गहलोत, सीएम भूपेश बघेल भी नाम इस लिस्ट में है.
कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची में मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, मोहन प्रकाश, रणदीप सिंह सूरजेवाला, जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, दीपेंद्र सिंह हूडा, यशपाल आर्य, प्रदीम टमटा,हरक सिंह रावत, इमरान प्रतापगढ़ी और आचार्य प्रमोद कृष्णम को भी शामिल किया है.
हार्दिक पटेल भी हैं स्टार प्रचारकइसके अलावा हार्दिक पेटल, जय सिंह अग्रवाल, रागिनी नायक, नेट्टा डिसूजा, श्रीनिवास बीवी और अमी यजनिक को भी प्रचार का जिम्मा सौंपा गया है.
कांग्रेस ने बुधवार को ही राज्य के चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी किया है. कांग्रेस का घोषणा पत्र ‘चारधाम चार काम’ की टैग लाइन के साथ जारी किया गया. जिसमें कांग्रेस ने जनता से चार वादे किए हैं. इसके तहत 5 लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये देने, 4 लाख युवाओं को कांग्रेस रोजगार देने,हर गांव स्वास्थ्य सुविधा देने और गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार नहीं होने का वादा किया गया है.
इनके अलावा कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि उत्तराखंड में 21 तरह की पेंशन लागू की जाएंगी. साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली पहाड़ी राज्य के निवासियों को फ्री मिलेगी और अगले साल 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.
बता दें पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. में 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होगी.
Uttarakhand Election 2022: आप नेता गोपाल राय का बीजेपी-कांग्रेस पर हमला, जीत को लेकर किया बड़ा दावा